Noida Police Action: गूगल मैप में दर्ज होंगे हॉट स्पॉट, इन जगहों पर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

Noida hot spots will be visible on Google Map
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Noida Police: नोएडा में बढ़ रहे चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस हॉट स्पॉट को चिन्हित कर रही है, जिससे कि अपराध को रोका जा सके। इसके लिए पुलिस ने कई जगहों को चिन्हित भी कर लिया है।

Noida Police Action: दिल्ली-एनसीआर में लूट, चोरी, हत्या और वसूली जैसे अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शहर में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। पुलिस शहर में नए हॉट स्पॉट को चिन्हित कर है, जिन्हें गूगल मैप में भी दर्ज कराया जाएगा। इससे पुलिस इन जगहों पर होने वाली घटनाओं को जल्द रोक सकेगी। बता दें कि पुलिस पिछले कुध महीने से शहर में हो रही आपराधिक घटनाओं का ब्योरा निकलवा रही है, जिसके आधार पर हॉट स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे।

अब तक 10 से ज्यादा हॉट स्पॉट चिन्हित

पुलिस ने अब तक कई हॉट स्पॉट को चिन्हित किया है, जिसमें सेक्टर-27 ए अट्टा मार्केट, सेक्टर-38 ए बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर-62, शशि चौक, सेक्टर-75 स्पेक्ट्रम मॉल के सामने, सेक्टर-40, सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल के सामने, सेक्टर-41 मार्केट के सामने और सेक्टर-33 शामिल हैं। इसके अलावा पर्थला और शादियों के समय में बारात घरों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही पुलिस की टीम अन्य जगहों को चिन्हित करने के लिए भी काम कर रही है।

गूगल मैप पर करवाया जाएगा दर्ज

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन जगहों को गूगल मैप पर दर्ज कराया जाएगा, जहां पर अपराध होने की संभावना ज्यादा है। इसके साथ ही बताया गया कि यह नक्शा केवल पुलिस के इस्तेमाल करने के लिए होगा। शहर में विशेष रूप से लूट और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ज्यादा ध्यान दे रही है। हॉट स्पॉट चिन्हित करने के बाद यह भी देखा जाएगा कि उन जगहों पर किस तरह की ज्यादा घटनाएं हो रही हैं, जिसके अनुसार पुलिस अपनी योजना बनाएगी। इन जगहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी और साथ ही जिन जगहों पर रात में अंधेरा हो जाता है, वहां पर लाइट की व्यवस्था करवाई जाएगी।

अपराधी लूटपाट के लिए रखते हैं हथियार

शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। नोएडा सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर रात में आरोपी संजीव को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि वह लूटपाट करने के लिए पास में चाकू रखकर घूम रहा था।

ये भी पढ़ें: बिजली बिल के बकायेदारों के कटेंगे कनेक्शन: ग्रेटर नोएडा के 10 गांवों पर बिजली निगम का शिकंजा, चलाया जाएगा विशेष अभियान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story