NCERT ने किया बड़ा बदलाव: 7वीं कक्षा की किताब से हटाया दिल्ली सल्तनत और मुगल का चैप्टर, महाकुंभ को मिली जगह

NCERT made changes in social science book of class 7th
X
NCERT ने कक्षा 7वीं की सोशल साइंस की किताब में किया बदलाव।
NCERT Textbook Changes: NCERT ने कक्षा 7वीं के किताब से दिल्ली सल्तनत और मुगल का चैप्टर पूरी तरह से हटा दिया है। अब बच्चों को भारत की परंपराओं और तीर्थ स्थानों के इतिहास की जानकारी दी जाएगी।

NCERT Textbook Changes: NCERT ने कक्षा 7 की सोशल साइंस की किताब से मुगल और दिल्ली सल्तनत का चैप्टर हटा दिया है। इसकी जगह पर भारतीय राजवंश, पवित्र भूगोल, महाकुंभ और मेक इन इंडिया व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है। इससे बच्चों भारत की परंपराओं और संस्कृति के बारे में ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

NCERT के अधिकारियों ने बताया कि अभी किताब का पहला पार्ट जारी किया गया है। अगले महीने तक इसका दूसरा पार्ट भी जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि NCERT की ओर से जारी की गई नई किताब में प्रयागराज का महाकुंभ मेला और भारत की तीर्थयात्राओं से लेकर शक्तिपीठों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही भारत के संविधान का चैप्टर भी जोड़ा गया है।

कौन से चैप्टर जोड़े?
NCERT ने कक्षा 7वीं सोशल साइंस की नई किताब 'एक्सप्लोरिंग सोसाइटी: इंडिया एंड बियॉन्ड' का पहला पार्ट जारी किया है, जिसमें दिल्ली सल्तनत और मुगल का चैप्टर पूरी तरह से हटा दिया गया। अब उनकी जगह पर भारतीय राजवंशों के नए चैप्टर जोड़ गए हैं, जिनमें मगध, मौर्य, शुंग और सातवाहन शामिल हैं। साथ ही 'पवित्र भूगोल' नाम का चैप्टर जोड़ा गया। इसमें भारत के तीर्थ स्थानों और पवित्र जगहों के बारे में बताया गया है।

ये भी पढ़ें: रद्द होंगे 200 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस: बार-बार अपराध करने वालों को नहीं बख्शेगी ट्रैफिक पुलिस, यातायात उल्लंघन पर लगेगा अंकुश

बता दें कि इन चैप्टर में सभी 12 ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठों के साथ ही चारोंधाम के बारे में विस्तार में जानकारी दी गई है। साथ ही महाकुंभ मेले के चैप्टर को भी शामिल किया गया, जिसमें बताया गया है कि प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ मेले में 66 करोड़ लोग शामिल हुए थे। इसके अलावा कई भारतीय योजनाओं को भी जगह दी गई है। इनमें मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और अटल सुरंग शामिल हैं। इसके अलावा भारत के संविधान से जुड़ा एक चैप्टर भी शामिल किया गया है।

पहले भी हुए थे बदलाव
बता दें कि इससे पहले भी NCERT ने किताबों में बदलाव किया था। कोविड-19 महामारी के दौरान मुगल और दिल्ली सल्तनत पर आधारित चैप्टर के पार्ट को कम कर दिया गया था। लेकिन इस बार नई किताब में मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर पूरी तरह से हटा दिए गए हैं। हालांकि अभी बुक का पहला पार्ट जारी हुआ, लेकिन दूसरे पार्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उसमें पहले हटाए गए हिस्सों को जोड़ा जाएगा या नहीं।

ये भी पढ़ें: NCR के यात्रियों के लिए बड़ी खबर: दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाली इन 2 ट्रेनों का गाजियाबाद में होगा ठहराव, देखें शेड्यूल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story