NCR के यात्रियों के लिए बड़ी खबर: दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाली इन 2 ट्रेनों का गाजियाबाद में होगा ठहराव, देखें शेड्यूल

Ghaziabad Junction
X
गाजियाबाद जंक्शन।
Summer Special Train: एनसीआर से यूपी और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों को लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली से गोरखपुर और रक्सौल जाने वाली दो ट्रेनें अब गाजियाबाद जंक्शन पर भी रुकेंगी। इससे दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दबाव भी कम होगा।

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने गाजियाबाद और नोएडा समेत आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। इससे एनसीआर क्षेत्रों में रहने वाले लोग आसानी से गाजियाबाद से उत्तर प्रदेश और बिहार जा पाएंगे। दिल्ली-एनसीआर में यूपी-बिहार के रहने वाले ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने घर जाते हैं। इसके लिए उन्हें दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने फैसला किया है यूपी-बिहार की ओर जाने वाली 2 ट्रेनें अब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुक कर जाएंगी।

क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल?
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04026 और 04025 दिल्ली से रक्सौल के लिए रात 11:05 बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी, जो कि रात 11:52 बजे गाजियाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी। यहां पर थोड़ी देर रुकने के बाद यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद और गोरखपुर होते हुए रक्सौल पहुंचेगी। इस तरह से यह ट्रेन रक्सौल से दिल्ली के लिए रात 10 बजे रवाना होगी। इसके बाद अगले दिन शाम को 4:48 बजे गाजियाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी। बता दें कि यह ट्रेन 8 मई से लेकर 12 जुलाई तक हर गुरुवार को चलाई जाएगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 04022 और 04021 नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए दोपहर 2 बजे रवाना होगी, जो कि दोपहर 2:52 बजे गाजियाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी। गाजियाबाद में थोड़ी देर रुकने के बाद यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद और लखनऊ होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से वापस नई दिल्ली आने के लिए यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7 बजे रवाना होगी, जो कि रात के 10 बजे कर गाजियाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी। बता दें कि यह ट्रेन 9 मई से लेकर 12 जुलाई तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को राहत
दरअसल, यूपी-बिहार के लाखों लोग दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, जो कि गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर जाते हैं। ऐसे में एनसीआर के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली जाना पड़ता है। इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दबाव भी बढ़ता है और यात्रियों को परेशानी भी होती है। ऐसे में रेलवे के इस फैसले से एनसीआर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Katra to New Delhi Train: पहलगाम हमले के बाद कटरा से नई दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें शेड्यूल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story