रद्द होंगे 200 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस: बार-बार अपराध करने वालों को नहीं बख्शेगी ट्रैफिक पुलिस, यातायात उल्लंघन पर लगेगा अंकुश

Noida Traffic Police: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात का बार-बार उल्लंघन करने वाले 200 से ज्यादा लोगों की पहचान कर ली है। अब उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है। इन लोगों का लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द किया जा सकता है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों के लिए "नो हेलमेट, नो फ्यूल" नीति जैसे प्रयास भी कर रही है।
200 से ज्यादा लोगों की लिस्ट तैयार
बता दें कि नोएडा यातायात के पुलिस उपायुक्त लाखन सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले 200 से अधिक वाहन चालकों की पहचान की है और उनके ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) को निलंबित करने की सिफारिश की है। इस तरह के अभियान का उद्देश्य गौतमबुद्ध नगर जिले में यातायात उल्लंघन पर अंकुश लगाना है। हमने यातायात के 200 आदतन अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की है।'
'इन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस , निलंबन के लिए परिवहन विभाग को सौंप दिए गए हैं। इस लिस्ट में अधिकतर नाम ऐसे हैं, जिन्होंने पांच या उससे ज्यादा बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। हम अपनी निगरानी और प्रवर्तन तंत्र के माध्यम से सक्रिय रूप से बार-बार उल्लंघन करने वालों की पहचान कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
ये भी पढ़ें: दिल्ली के अंदर इन गाड़ियों की एंट्री बैन: पहचान के लिए लगाए जाएंगे ANPR कैमरे, जानें कैसे करेगा काम?
'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नीति के प्रयास जारी
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए दोपहिया वाहन-चालकों के लिए 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' नीति जैसे प्रयास भी जारी हैं। ऐसे में संदिग्ध लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध लाइसेंस का यह कदम सड़क सुरक्षा दिशानिर्देशों के लिए बनी सुप्रीम कोर्ट समिति की सिफारिशों के अनुरूप है।
तीन महीने के लिए रद्द किए जा सकते हैं डीएल
मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 19 के अनुसार, यातायात का बार-बार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द किया जा सकता है। इसमें तीन से ज्यादा बार यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। इसमें तेज गति से गाड़ी चलाना, लाल बत्ती जंप करना, ओवरलोडिंग, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, या माल वाहनों में यात्रियों को ले जाने जैसे अपराध शामिल हैं।
2024 में 28 लाख से ज्यादा वाहनों के हुए थे चालान
बता दें कि साल 2024 में, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 28,00,000 से ज्यादा वाहनों के चालान जारी किए। इनमें से लगभग 20,00,000 चालान मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ थे, जिन्होंने विभिन्न उल्लंघन किए थे। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी और मार्च 2025 के बीच 8 लाख से ज्यादा चालान काटे गए। इनमें से 43 फीसदी यानी 3,54,000 चालान हेलमेट न पहनने वाले बाइकर्स के खिलाफ जारी किए गए हैं। वहीं 2024 में नोएडा के अंदर 1156 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 966 लोग घायल हुए और 462 लोगों की मौत हुई।
शुक्रवार को 5800 से ज्यादा चालान, 35 गाड़ियां जब्त
वहीं बीते दिन शुक्रवार, 25 अप्रैल को यातायात पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर 5,871 चालान काटे। साथ ही वैध दस्तावेजों की कमी के कारण 35 वाहनों को जब्त किया। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें यातायात नियमों का उल्लंघन न करने के लिए कहा गया।
ये भी पढ़ें: Delhi PWD: दिल्ली के ये 5 चौक-चौराहे होंगे रिडिजाइन, जनता को भीड़ से मिलेगी राहत
