Delhi PWD: दिल्ली के ये 5 चौक-चौराहे होंगे रिडिजाइन, जनता को भीड़ से मिलेगी राहत

ITO Junction Crossing
X
दिल्ली का आईटीओ जंक्शन क्रॉसिंग।
Chowk Crossings Redesigned: दिल्ली में लोक निर्माण विभाग की ओर से पायलट योजना को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले चरण में 5 चौक चौराहों को रिडिजाइन किया जाएगा।

Chowk Crossings Redesigned: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार शहर में यातायात और परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में मौजूद पुराने चौक-चौराहों की सूरत भी बदली जाएगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने पायलट योजना की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके तहत पहले चरण में दिल्ली के अंदर कुल 5 चौक चौराहों को रिडिजाइन किया जा रहा है। इनमें मुकरबा चौराहा, मेटकॉफ हाउस, आईटीओ जंक्शन, किंग्सवे कैंप जंक्शन, और रिंग रोड का एक जंक्शन शामिल है। बता दें कि करीब 2 साल पहले ही इन चौराहों का सर्वे किया गया था, लेकिन आगे का काम नहीं किया गया।

मंत्री प्रवेश वर्मा करेंगे बैठक
लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा इस हफ्ते चौराहों की हालत सुधारने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रवेश वर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी से जुड़ी एक एजेंसी ने करीब 2 साल पहले शहर के मुख्य 896 चौराहों का सिमुलेशन के आधार पर सर्वे किया था। मंत्री प्रवेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़कों से जुड़ी समस्याओं को सुधारने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि NHAI के साथ काम करने वाला संगठन भारतीय राजमार्ग इंजीनियर्स एकेडमी इन पांचों चौराहों पर जाम को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर प्रस्तुति देगा।

जाम की समस्याएं होंगी खत्म
बता दें कि दिल्ली में चौक चौराहों की हालत सुधारने का काम पायलट योजना के तहत किया जा रहा है। इस योजना में उन चौराहों को रिडिजाइन किया जाएगा, जहां पर ज्यादा भीड़-भाड़ होती है। इसके लिए ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। पायलट योजना के तहत चौराहों की हालत सुधारने से वहां के आसपास होने वाली दुर्घटनाएं भी कम हो जाएंगी। मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि अगर पायलट प्रोजेक्ट सही तरीके से काम करता है, तो शुरुआती लिस्ट में अंधेरिया मोड़ को भी जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें: डीटीसी बसों में मिलेगा खाना: पुरानी गाड़ियों में खुलेंगे फूड स्टॉल, इन दो स्टेशनों को बनाया जाएगा मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story