Outer Ring Road: मुकरबा चौक पर भीड़ से अभी नहीं मिलेगी राहत, अंडरपास में होगी देरी, अधिकारियों ने बताई वजह

Mukarba Chowk Underpass: आउटर रिंग रोड-जीटी करनाल रोड चौराहे पर व्यस्त मुकरबा चौक पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से एक अंडरपास को पूरा करने की समय सीमा छह महीने आगे बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट प्रगति रिपोर्ट में दी है। अधिकारियों ने बताया कि जो प्रोजेक्ट इस साल जून तक पूरा होना था, वह अब दिसंबर तक पूरा होगा।
प्रोजेक्ट प्रगति रिपोर्ट आई सामने
मार्च महीने के लिए परियोजना की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण (I&FC) विभाग से भूमि अधिग्रहण के कारण काम में और देरी हुई है, जबकि गैस पाइपलाइनों की शिफ्टिंग का काम पूरा हो चुका है और हाई-टेंशन तार का काम किया जा रहा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिजली वितरण कंपनी को भुगतान दिसंबर में किया गया है। सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग से भूमि अधिग्रहण में तेजी लाई जानी है।
भीड़भा से मिलेगी राहत
बता दें कि हैदरपुर-बादली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास मुकरबा चौक अंडरपास बनाया जा रहा है। यह अंडरपास पैदल यात्रियों और गैर-मोटर चालित वाहनों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है। यह नौ मीटर चौड़ा है, जिसमें गैर-मोटर चालित वाहनों के लिए पांच मीटर और पैदल यात्रियों के लिए चार मीटर। वर्तमान में बाहरी रिंग रोड पर बादली से शालीमार बाग की ओर जाने वाले वाहनों को मुख्य मुकरबा चौक पर एक लूप का उपयोग करना पड़ता है। नए अंडरपास के शुरू होने से मुख्य चौराहे पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने रखी थी आधारशिला
27 सितंबर, 2022 को तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा इसकी आधारशिला रखे जाने के बाद इस परियोजना के एक साल में पूरा होने की उम्मीद थी। बाद में समय सीमा जून 2024 तक बढ़ा दी गई। 7 जुलाई को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 11 महीने की देरी के बाद I&FC विभाग से PWD को 1.2 एकड़ जमीन के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी थी। संशोधित समय सीमा अब दिसंबर 2024 है।
