Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 6 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Scam
X
दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें
Delhi Liquor Scam: कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई छह अप्रैल को होगी। 

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के शराब घोटाला मामले में पू्र्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई छह अप्रैल को होगी। शराब घोटाला मामले में आप नेताओं को कोर्ट से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। सुप्रीम कोर्ट से झटके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया। केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से कहा गया था कि इस मामले में कुछ हाई-प्रोफाइल लोग भी गिरफ्तार हो सकते हैं। सीबीआई ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और वह इसमें बांधा डाल सकते हैं।

मामले की सुनवाई 22 मार्च तय हुई

सुप्रीम कोर्ट की ओर से जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद सिसोदिया अपनी जमानत याचिका पर जोर दे रहे हैं। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया के वकील मोहित माथुर और सीबीआई के अतिरिक्त लोक अभियोजक पंकज गुप्ता की दलीलों को सुनने के बाद ईडी की ओर से दलीले सुनने के लिए मामले की सुनवाई 22 मार्च तय की गई है।

सिसोदिया के वकील ने दिए ये तर्क

सिसोदिया की ओर से पेश वकील मोहित माथुर ने अपनी तर्क रखा कि सुप्रीम कोर्ट ने देखा है कि 13 महीने बीत चुके हैं उनके भागने का कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा, सबूतों के साथ छेड़छाड़ की भी कोई संभावना नहीं है। दरअसल, अब कोई सबूत नहीं बचा है सभी सरकारी गवाह बन गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story