Delhi News: सिसोदिया की गिरफ्तारी को एक साल पूरा, सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में किया सलाम, बीजेपी ने ली चुटकी  

Delhi CM Arvind Kejriwal
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के आज एक साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में आज दिल्ली सीएम केजरीवाल अपने कैबिनेट के साथ राजघाट गए।

Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को आज एक साल पूरे हो गए। 26 फरवरी 2023 को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने उनके घर से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसी को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप विधायकों ने विधानसभा में खड़े होकर मनीष सिसोदिया को सलाम किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया ने वो किया जो आज तक कोई सरकार नहीं कर सकी। इतिहास गवाह है कि जब-जब ऐसे लोग आकर सिस्टम को चुनौती देते हैं, तो उनके साथ ऐसा अन्याय होता है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने अपने पूरी कैबिनेट और विधायकों के साथ बापू की समाधि राजघाट पर भी गए।

आप ने बोली सिसोदिया भारत में शिक्षा क्रांति के जनक

आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सिसोदिया की तस्वीर शेयर कर लिखा कि भारत में शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को सलाम। ये देश का दुर्भाग्य है कि देश का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री 1 साल से जेल में है, और सारे भ्रष्टाचारी BJP में हैं। इस बीच केजरीवाल सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक दौर था जब पिछली सरकारों में सरकारी स्कूल को घृणा की नजर से देखा जाता था। आज दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की बदौलत सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए जज-अधिकारियों के बच्चे भी लाइन में लगे हैं।

आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला

आज 26 फरवरी 2024 है, ठीक एक साल पहले 26 फरवरी 2023 को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। एक ऐसा व्यक्ति जिसने दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए दिन रात मेहनत की। आतिशी ने सवाल पूछते हुए कहा कि PMLA का प्रयोग कहां हो रहा है? उन्होंने कहा PMLA एक ऐसा कानून है, जिसमें मासूम होने के बाद भी बेल मिलना लगभग असंभव है। आप मंत्री ने कहा कि ये कानून टेररिजम, ड्रग ट्रैफिकिंग के लिए लाया गया था। गौरतलब है कि एक साल में अब तक कई बार सिसोदिया की जमानत याचिका सीबीआई और ईडी दोनों के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से खारिज की जा चुकी है।

लंबी पूछताछ के बाद हुई थी गिरफ्तार

बता दें कि आप नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति 2021-22 से जुड़े कथित घोटाले मामले में पिछली साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से वह जेल में ही हैं। सीबीआई ने सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले कई घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद जांच में सहयोग ने करने का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने 2022 में सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रषचार निवारण अधिनियम के तहत एक एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई जांच की सिफारिश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने की थी। इसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया के ठीकानों पर छापेमारी की थी।

'केजरीवाल पहले सीएम जो जेल जाने की वर्षगांठ मना रहे': BJP

इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज मनीष सिसोदिया को जेल गए हुए 1 वर्ष हो गया, अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपने उप-मुख्यमंत्री के जेल जाने की वर्षगांठ मना रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है उन्हें जांच एजेंसी के सामने जाकर अपना जुर्म कबूल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल के पेश न होने पर भड़की बीजेपी, कहा- दवा से लेकर दारू तक भ्रष्टाचार के लिए नोबेल पुरस्कार...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story