सीएम केजरीवाल की वकीलों से एक्स्ट्रा मीटिंग की मांग: हाईकोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई

CM Arvind Kejriwal
X
सीएम अरविंद केजरीवाल।
सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। उन्होंने न्यायिक हिरासत के दौरान वकीलों से दो अतिरिक्त मुलाकात करने की मांग की है। 

Arvind Kejriwal News: दिल्ली हाईकोर्ट में आज 8 जुलाई को सीएम अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने न्यायिक हिरासत अवधि के दौरान वकीलों के साथ दो अतिरिक्त बैठक करने के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की थी। कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल अधिकारियों और ईडी से जवाब मांगा है।

अभी केजरीवाल को सप्ताह में दो बार अपने वकीलों से मिलने की समय है। केजरीवाल की याचिका जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने सुनवाई की। कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए ईडी और तिहाड़ अधिकारियों को पांच दिन का समय दिया है। मामले में अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी।

ट्रायल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती

बता दें कि केजरीवाल ने निचली अदालत के एक जुलाई के आदेश को चुनौती दी है। इसमें, जिसमें जेल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने वकीलों से सप्ताह में दो अतिरिक्त मुलाकात की अनुमति देने के निर्देश देने संबंधी अर्जी को खारिज कर दिया गया था।

30 मुकदमों का सामना कर रहे सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि वह पूरे देश में लगभग 30 मुकदमों का सामना कर रहे हैं। निष्पक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का दावा करते हुए मामलों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने वकीलों के साथ दो अतिरिक्त बैठक की आवश्यकता है।

ट्रायल कोर्ट ने सीएम के वकीलों ने बहस के दौरान कहा था कि वकीलों के साथ अतिरिक्त बैठकों की मांग संबंधी आवेदन को दाखिल करने के बाद आवेदक को सीबीआई की ओर से दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। लिंक पर क्लिक कर खबर को विस्तार से पढ़िए...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story