Delhi Police Cell Block Party: दिल्ली पुलिस का 'सेल ब्लॉक पार्टी' का इनविटेशन पोस्ट हुआ वायरल, जानें क्यों है खास

Delhi Police Cell Block Party Viral Post
X
दिल्ली पुलिस सेल ब्लॉक पार्टी वायरल पोस्ट।
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जो लोग नए साल की रात शांति भंग करेंगे, उन्हें एक खास 'सेल ब्लॉक पार्टी' में आमंत्रित किया जाएगा।

Delhi Police Cell Block Party Viral Post: दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के इंतजामों के साथ-साथ कुछ अलग करने का फैसला किया है। दिल्ली पुलिस ने इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के साथ-साथ हंसी-मजाक का तड़का भी लगाया। पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट में उन शरारती तत्वों को चेतावनी दी, जो नए साल के जश्न में खलल डाल सकते हैं। पोस्ट में उन्हें एक 'सेल ब्लॉक पार्टी' में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।

सेल ब्लॉक पार्टी' का खास आमंत्रण

पुलिस ने ट्वीट किया, विशेष आयोजन: सेल ब्लॉक पार्टी। स्थान: नजदीकी थाना। मुफ्त परिवहन और वीआईपी लॉन्ज में ठहरने का मौका। ठहरने की विशेषताएं: आरामदायक सीटिंग एरिया और ठंडी धातु की सलाखें।

पोस्ट में क्या लिखा?

दिल्ली पुलिस ने मजाकिया लहजे में लिखा कि इस पार्टी की शुरुआत 'ब्रेथलाइजर' नाम की ओपनिंग परफॉर्मर से होगी। डीजे 'बकल अप', 'डीजे सेफ्टी फर्स्ट' और 'डिफेंसिव ड्राइवर्स बैंड' अपनी धुनें बजाएंगे। इसके साथ ही पार्टी में वीआईपी लॉन्ज की व्यवस्था का जिक्र किया गया, जिसमें आरामदायक बैठने की जगह, ठंडी जेल की सलाखें और गर्मागर्म बीट्स शामिल हैं।

फ्री ट्रांसपोर्ट और हाईटेक निगरानी

पोस्ट में लिखा गया कि इस पार्टी में आने वालों के लिए लाल और नीली बत्ती वाली एसयूवी के रूप में मुफ्त परिवहन की सुविधा होगी। इसके अलावा, स्पीड कैमरों के जरिए यातायात उल्लंघनों की निगरानी और रिकॉर्डिंग भी की जाएगी। पोस्ट में लोगों से अपील की गई कि अगर आप किसी को इस 'पार्टी' में जाते हुए देखें, तो 112 पर कॉल करें और जश्न का आनंद लें।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में तीन आवासीय योजनाओं को मिली मंजूरी, रोहिणी जैसे पॉश इलाके में मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story