आफत की बारिश: जलजमाव से दिल्ली वाले बेहाल, ट्रैफिक पुलिस ने ओखला अंडरपास में यातायात की आवाजाही पर लगाई रोक

Okhla underpass waterlogged
X
दिल्ली यातायात पुलिस ने ओखला अंडरपास को लेकर जारी की एडवाइजरी।
दिल्ली के ओखला अंडरपास में शनिवार को एक 60 साल के बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई। जिसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को आवाजाही बंद कर दी है।

Delhi Heavy Rain: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई भारी बारिश का असर 48 घंटे बाद भी देखने को मिल रहा है। रविवार को भी दिल्ली वालों को राहत नहीं मिली है। कई निचले इलाकों में बसी कॉलोनियों में अभी तक पानी भरा हुआ है। इसके अलावा दिल्ली के कई अंडरपास और सब-वे में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ओखला अंडरपास में पानी भरने की वजह से यातायात की आवाजाही बंद कर दी है।

दरअसल, दिल्ली यातायात पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें कहा गया है कि ओखला अंडरपास में जलभराव की वजह से यातायात प्रतिबंधित है। ऐसे में वाहन चालक अपनी यात्रा की प्लानिंग इसी हिसाब से करें। दिल्ली यातायात पुलिस ने अंडरपास की एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि बारिश के 48 घंटे बाद भी अंडरपास से पानी को नहीं निकाला जा सका है। यह अंडर पास दिल्ली को नोएडा से जोड़ता है। बारिश के बाद ओखला अंडरपास के नीचे 4 फीट से ज्यादा पानी भर गया था।

ओखला अंडरपास में डूबने से 60 साल के बुजुर्ग की हुई थी मौत

बता दें कि शनिवार को यहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग के ओखला अंडरपास में डूबने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान दिग्विजय चौधरी के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि दिग्विजय चौधरी अपने घर से सुबह करीब 5 बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी के लिए निकले थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। वह अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। उनके बेटे की मौत कोरोना काल में हो गई थी।अब उनके परिवार में उनकी पत्नी, उनकी एक बहू और एक पोता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story