Delhi Crime: दिल्ली में लूटता था मोबाइल, नेपाल में करता था सेल, पुलिस ने 900 KM पीछा कर दबोचा

Delhi Crime News
X
आरोपी की तस्वीर।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक नेपाल बॉर्डर से एक ऐसे चोर को दबोचा है, जो अभी तक हजारों फोन की सप्लाई कर चुका है।

Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर से चोरी व लूट के मोबाइल फोन भारत से नेपाल में खपाने वाले एक शातिर अपराधी को नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट किया है। इसे लगभग 900 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ा गया। इसके पास से 36 हाई एंड एंड्रॉइड मोबाइल फोन और होंडा सिटी कार बरामद हुई है। पुलिस का दावा है आरोपी के पकड़े जाने पर चोरी के फिलहाल 20 मामले सुलझाए गए हैं। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पूछताछ में इसने कबूला कि वह अब तक हजारों फोन नेपाल भेज चुका है।

पुलिस ने आरोपी को कैसे दबोचा

पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये शख्स का नाम सर्वपाल सिंह उर्फ गिन्नी है, जो कि 53 साल का है। वह ओमेक्स सिटी, बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि चोरी के मोबाइल फोन भारत से तस्करी कर नेपाल व अन्य पड़ोसी देशों में भेजे जा रहे हैं। इन फोन को वहां ग्रे मार्केट में बेचा जाता था। पुलिस मिले इनपुट के बाद इसका पीछा करते हुए गोरखपुर से सोनौली नेपाल बॉर्डर राजमार्ग तक पहुंच गई थी। वहां से इसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया वह चोरी का सामान निहाल विहार के गोलू, तिलक विहार के बूंदी और पश्चिम विहार के मिंटू उर्फ गंजा नाम के लोगों से खरीदता है।

हजारों फोन कर चुका है सप्लाई

इसके बाद वह मोबाइल की खेप काठमांडू में अपने सहयोगियों को बेच देता है। वह अब तक नेपाल में हजारों फोन की सप्लाई कर चुका है। आरोपी सर्वपाल सिंह को 2009 में प्रेमिका की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जेल में बंद रहने के दौरान उसकी दोस्ती अन्य अपराधियों से हुई और वह चोरी और छीना झपटी के माल को खरीदने लगा।

ये भी पढ़ें:- संजय सिंह ने UPS को बताया धोखा: कहा- दलितों और ओबीसी के लोगों का छीना हक, NPS से भी बदतर है ये स्कीम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story