School Bomb Threats: NGO लिंक पर AAP और BJP आमने सामने, अफजल गुरु फांसी विरोध से जुड़ा मामला 

AAP-BJP NGO link controversy on Bomb Threats
X
आप सांसद संजय सिंह और BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी।
दिल्ली के स्कूलों को मिली बम धमकियों के मामले में कनेक्शन एक एनजीओ और एक राजनीतिक दल से भी सामने आया है। जिसे लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। 

AAP-BJP NGO link controversy on Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को मिली बम धमकियों के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि एक नाबालिग छात्र ने 400 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे। जांच के दौरान इस मामले का कनेक्शन एक एनजीओ और एक राजनीतिक दल से भी सामने आया है। पुलिस ने अभी एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि, पुलिस ने इनका नाम सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन भाजपा ने सीधे आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है।

भाजपा का आरोप: AAP का एनजीओ से संबंध

दिल्ली बीजेपी ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कह कि जिस एनजीओ का नाम जांच में सामने आया है, वह वही एनजीओ है जिसने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था। फरवरी 2015 में अफजल गुरु की बरसी पर 'तुकड़े-तुकड़े' के नारे लगे थे और उस समय AAP सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की थी।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हर बार दिल्ली में चुनाव के दौरान हिंसा या अन्य अस्थिरता पैदा करने की कोशिश होती है। यह संयोग नहीं है कि हर बार चुनावों से पहले ऐसे मामले सामने आते हैं। अब इस मामले में एनजीओ और AAP का कनेक्शन सामने आ रहा है।

नाबालिग ने दी 400 से अधिक स्कूलों को धमकी

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी ने जानकारी दी कि नाबालिग ने धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए उन्नत तकनीकों और वीपीएन का इस्तेमाल किया था। इससे पुलिस को उसकी पहचान करने में काफी समय लगा। 8 जनवरी 2025 को आखिरी ईमेल के बाद पुलिस को तकनीकी आधार पर सुराग मिला और नाबालिग की पहचान हुई। पुलिस ने नाबालिग के परिवार की जांच की तो पता चला कि उसके माता-पिता एक ऐसे एनजीओ से जुड़े हैं, जिसका कनेक्शन एक राजनीतिक दल से है।

AAP का पलटवार: भाजपा पर लगाया विदेशी फंडिंग का आरोप

आम आदमी पार्टी ने भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया है। AAP का कहना है कि भाजपा खुद विदेशी स्रोतों से पैसे लाने और उनका दुरुपयोग करने में लिप्त है। भाजपा को अपने आरोपों का सबूत पेश करना चाहिए। AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि 9 महीने बाद चुनाव के वक्त बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा मनगढ़ंत कहानी लेकर आई है। यहां तक कि दिल्ली पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि रोहणी में हुए धमाके में किसका हाथ था यह भी बताएं।

यहां पढ़िए विस्तृत खबर: Delhi Police: दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, आतिशी की NGO से कनेक्शन का आरोप

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, आतिशी की NGO से कनेक्शन का आरोप

क्या राजनीतिक साजिश है इस मामले के पीछे?

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस एनजीओ और राजनीतिक दल का उद्देश्य दिल्ली में अस्थिरता पैदा करना था। इस मामले की पूरी तह तक जाने के लिए हम विस्तृत जांच कर रहे हैं। दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच इस मामले ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। भाजपा और AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब यह देखना होगा कि जांच में और क्या तथ्य सामने आते हैं और क्या इससे राजनीतिक दलों की छवि पर कोई असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी को बड़ा झटका, अपने पति के साथ AAP में शामिल हुईं ये दिग्गज नेता

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story