जशपुर में सीएम साय ने अटल जी को किया नमन : बोले- देश के नवनिर्माण में उनका अतुलनीय योगदान

CM Vishnudev Sai paying tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee
X
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते सीएम विष्णुदेव साय
भारत के 10 वे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने उनकी छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया। साथ ही द्वीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन भी किया। 

जशपुर। भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने वाले और भारत के 10 वे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय ने उनकी छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया। साथ ही द्वीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन भी किया।

CM Vishnudev Sai observing the photo exhibition based on Atal Ji's life
अटल जी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते सीएम विष्णुदेव साय

जशपुर के फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम सराईटोली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री वाजपेयी के नेतृत्व, दूरदृष्टि और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और देश के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। श्री साय ने इस मौके पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव गोमती साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में बनेंगे अटल परिसर : छत्तीसगढ़ निर्माता के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में सीएम साय ने की बड़ी घोषणा

सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

उल्लेखनीय है कि, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती छत्तीसगढ़ में सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है। राज्य भर में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिनमें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत सभी को लाभान्वित किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story