छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में बनेंगे अटल परिसर : छत्तीसगढ़ निर्माता के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में सीएम साय ने की बड़ी घोषणा

Atal Bihari Vajpayee, Atal complexes, built in all cities, Chhattisgarh news,  CM Vishnudev Sai, Raipur news 
X
अटल बिहारी वाजपेयी
भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज 100 वीं जयंती है। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री साय और अन्य नेताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

रायपुर। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज 100 वीं जयंती है। इस अवसर पर देश भर में सुशासन दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न आयोजन किए गए हैं। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।

सीएम साय ने परिसर में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद परिसर में लगे प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि, 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती है। इसे पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

CM Sai and Will President reached Kushabhau Thackeray Campus
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे सीएम साय और विल अध्यक्ष

देश के सभी नगरीय निकायों में बनाया जाएगा अटल परिसर

सीएम साय ने आगे कहा कि, उनके सपनों के आधार पर देश का विकास हो रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को सुशासन दिवस की बधाई दी। प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में अटल परिसर बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के अंदर जितने भी नगरीय निकाय, पंचायत निकाय परिषद हैं, सभी में अटल परिसर का भूमि पूजन करेंगे।

छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी को सादर नमन – विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य का निर्माण कर तीन करोड़ जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ वासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 50 हजार करोड़ रुपये से शुरुआत की। इस वजह से गांव-गांव में सड़क दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़ें : सुशासन दिवस : अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर सीएम साय प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ, जशपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अटल जी ने की सिद्धांत राजनीति की – डॉ. रमन सिंह

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, अटल जी की जयंती पर हम उन्हें सादर नमन करते हैं। जब वे पीएम थे तब मैं पार्लियामेंट में सदस्य था तब उनसे करीब से मिलने का अवसर मिला था। अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं। उनके भाषण में अनूठी कला थी, विपक्ष के लोग भी उनके भाषण को सुनते थे। उन्होंने सिद्धांत की राजनीति की कभी खरीद फरोख्त जैसा काम नहीं किया। इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में उनका नाम लिखा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story