WI vs ENG 4th ODI: 807 रन, 3 शतक, 4 अर्धशतक, 46 छक्के, इंग्लैंड-वेस्टइंडीज चौथे वनडे में बने कई यादगार रिकॉर्ड
WI vs ENG 4th ODI: क्रिकेट में ऐसे बहुत कम मैच देखने को मिलते हैं जहां दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बनें, जमकर छक्के-चौके की बरसात हो और एक साथ कई यादगार रिकॉर्ड भी बने। बुधवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉर्जस में खेले गए चौथे वनडे मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। इंग्लैंड ने चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 29 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी है।

WI vs ENG 4th ODI
क्रिकेट में ऐसे बहुत कम मैच देखने को मिलते हैं जहां दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बनें, जमकर छक्के-चौके की बरसात हो और एक साथ कई यादगार रिकॉर्ड भी बने। बुधवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच सेंट जॉर्जस में खेले गए चौथे वनडे मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। इंग्लैंड ने चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 29 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी है। इयोन मॉर्गन और जोस बटलर के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 418 का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में क्रिस गेल के 162 रन बनाने के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 48 ओवर में 389 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज चौथे वनडे में बने कई यादगार रिकॉर्ड (WI vs ENG 4th ODI )
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने 97 गेंदों पर 162 रनों की लाजवाब पारी खेली। जिसमें 14 छक्के और 11 चौके शामिल थे। जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 88 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। वहीं जोस बटलर ने सिर्फ 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और आउट होने से पहले 77 गेंदों में 150 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 13 चौके भी लगाए। इस मैच में दोनों टीमों की ओर 3 शतक और 4 अर्धशतक लगे।
98 ओवरों में 807 रन बने, 46 छक्के भी लगे (WI vs ENG 4th ODI )
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे में 98 ओवरों में 807 रन बनाए। दोनों पारियों में कुल 46 छक्के लगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2013 में एक वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का पिछला रिकॉर्ड 38 था। इस मैच में कुल 532 रन चौकों और छक्कों से बनाए गए, पिछला 504 रन का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने 2006 में जोहान्सबर्ग में बनाया था। इंग्लैंड ने 24 छक्कों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया, जिसमें बटलर ने 12 छक्के लगाए। जबकि वेस्टइंडीज की ओर 23 छक्के लगे।
WI vs ENG 4th ODI Brief scores
इंग्लैंड: 418/6 in 50 overs (Jos Buttler 150, Eoin Morgan 103, Alex Hales 82, Jonny Bairstow 56, Carlos Braithwaite 2/69, Oshane Thomas 2/84)
वेस्टइंडीज: 389 in 48 overs (Chris Gayle 162, Darren Bravo 61, Carlos Braithwaite 50, Adil Rashid 5/85, Mark Wood 4/60)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WI vs ENG 4th ODI West Indies Vs England 4th ODI Eoin Morgan Jason Holder WI vs ENG 4th ODI Records WI vs ENG 4th ODI runs WI vs ENG 4th ODI sixes West Indies National Cricket Team England National Cricket Team Chris Gayle Jos Buttler WI vs ENG 4th ODI Match Report West Indies vs England Match Report West Indies West Indies Vs England West Indies Vs England 2019 WI Vs Eng Windies wi vs eng live england vs west indies live eng vs wi live west indies vs england live west indies england