मशहूर गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स गिरफ्तार, फिर दी सफाई

मशहूर गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स गिरफ्तार, फिर दी सफाई
X
पुलिस ने वुड्स को जूपिटर शहर के पाम बीच इलाक़े से सोमवार को गिरफ़्तार किया।

मशहूर गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स को फ्लोरिडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टाइगर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप है। जिसको लेकर पुलिस ने सोमवार को उन्हें जूपिटर शहर के पाम बीच इलाक़े से गिरफ़्तार किया।

लेकिन गिरफ्तारी के बाद टाइगर ने कहा, कि वो शराब की वजह से नशे में नहीं थे बल्कि डॉक्टर द्वारा दी गई एक दवाई का रिएक्शन था। उन्होंने कहा कि 'मैंने जो किया मैं इसकी गंभीरता को समझता हूं और पूरी ज़िम्मेदारी भी लेता हूं'। टाइगर ने आगे कहा कि वो चाहते हैं कि सब ये जान जाएं कि वो शराब के नशे में नहीं थे और जो भी हुआ वह दवा के रिएक्शन के कारण हुआ था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिली थी कि टाइगर के खून में एलकोहल की मात्रा अधिक पायी गई। हालांकि टाइगर को इसके कुछ देर बाद छोड़ भी दिया गया था। टाइगर को इस मामले में आगे जांच के लिए सहयोग देने को कहा, जिसके लिए वह राजी हो गए थे। उनके राजी होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।

आपको बता दें टाइगर ने अभी जल्द ही अपनी पीठ की सर्जरी कराई थी। वह अभी पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। टाइगर एक जाने माने गोल्फ खिलाड़ी हैं। उनकी तुलना जाने-माने गोल्फरों में होती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story