पहलवान सुशील कुमार की जीत पर समर्थकों ने काटा बवाल, जमकर चले लात-घूंसे- देखे वीडियो
ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम श्रेणी के मुकाबले में जितेंद्र कुमार को हराया है।

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम श्रेणी के मुकाबले में जितेंद्र कुमार को हराया है।
आपको बता दें कि सुशील कुमार शुक्रवार को राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए देश का राजधानी दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए फ्रीस्टाइल के 74 किग्रा वजन वर्ग में उतर थे।
#WATCH: Scuffle broke out between alleged supporters of wrestlers Sushil Kumar and Parveen Rana at K. D. Jadhav Stadium in Delhi; reason not yet ascertained pic.twitter.com/sigLOa3koY
— ANI (@ANI) December 29, 2017
यहां उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को वॉकओवर देकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। पहलवान सुशील कुमार का पहलवान जितेंद्र कुमार से कड़ा मुकाबला चला, और इस बीच सुशील कुमार के बाजी हाथ लगी।
यह भी पढ़ें- ये हैं साल 2017 के वो मुद्दे, जिन्होंने हिला कर रख दी थी देश की नींव
इस मैच के बाद सुशील कुमार और विरोधी रेसलर के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान समर्थकों में जमकर लात-घूसे चले। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से सुशील कुमार और विरोधी रेसलर के समर्थक कैसे तांडव मचा रहे हैं। एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे की बौछार कर रहे है।
It is very unfortunate and I condemn it. It is wrong, there is no space for such things in sports: Sushil Kumar pic.twitter.com/goBjB8JTz2
— ANI (@ANI) December 29, 2017
बता दें कि सुशील कुमार ने इस घटना की प्रतिक्रिया देते हुए इस निंदा की है। उन्होंने कहा है कि खेल में इस तरह की बातों के लिए कोई जगह नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App