सहवाग से लेकर भज्जी तक क्रिकेटर्स ने ऐसे सेलिब्रेट किया ''करवा चौथ'', देखें तस्वीरों में
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने भी रविवार को करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया।

रविवार को पूरे देश में करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने भी रविवार को करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया। साथ ही इन क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेट करने की फोटोज भी शेयर की।
इसे भी पढ़े: टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अब पास करना ही होगा यो-यो टेस्ट
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की पत्नी ने उनके लिए एक खास ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्यार द्वारा चांद देखने का इंतजार। मेरी जिंदगी के प्यार के लिए व्रत रखने पर गर्व है। मेरा पूरा ध्यान करवा चौथ पर लगा है। सहवाग ने अपनी पत्नी के ट्वीट को रिट्वीट किया है।
Waiting to see the moon through love.Proud to be fasting for love of my life @virendersehwag .
— Aarti Sehwag (@AartiSehwag) October 8, 2017
A day I really look forward to, #KarvaChauth
रोहित अपनी पत्नी रितिका के साथ गुवाहाटी में ही 'करवा चौथ' का जश्न मनाया। टीम इंडिया का दूसरा मैच गुवाहाटी में ही है। रोहित ने इस दौरान एक स्पेशल मैसेज लिखा। उन्होंने कैप्शन लिखा- इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी के साथ ही हूं। उम्मीद करता हूं कि सभी महिलाओं के लिए जल्द ही चांद दिखे।
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on
हरभजन ने अपनी पत्नी गीता की फोटो शेयर करते हुए लिखा- शुक्रिया बीवी, हैप्पी करवा चौथ। अब खाओ पियो और मौज करो। मुझे विश्वास है कि तुम्हें बड़ी भूख भी लगी होगी।'
A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App