Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ind vs Aus: कुंबले को पछाड़ अश्विन ने रचा इतिहास, क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले एशियाई खिलाड़ी

R Ashwin: नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट में अश्विन ने इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वे एशिया के पहले क्रिकटर बन गए हैं।

Ind vs Aus: कुंबले को पछाड़ अश्विन ने रचा इतिहास, क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले एशियाई खिलाड़ी
X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया है। आर अश्विन (R Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। वे 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें खिलाड़ी बने। इतना ही नहीं, अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी (fastest Indian player) भी बन गए।

इकलौते एशियाई खिलाड़ी बने

रवि अश्विन (Ravi Ashwin) ने यह कारनामा अपने 89वें टेस्ट मैच में किया था। उनसे पहले बतौर भारतीय यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (93) के नाम दर्ज था। कुल मिलाकर सबसे तेज 450 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के नाम दर्ज है। मुरली ने यह कारनामा सिर्फ 88 टेस्ट मैचों में किया था। अश्विन (Ashwin) 450 विकेट लेने के अलावा 3000 रन बनाने वाले एशिया के इकलौते क्रिकेटर बन गए हैं। उनके अलावा किसी और खिलाड़ी ने यह रिकॉर्ड नहीं बनाया।

नाथन लियोन और आर अश्विन के बीच देखने को मिल सकती जंग

गौरतलब है कि आर अश्विन ने 89 मैचों की 167 पारियों में 450 रन पूरे कर लिए हैं और टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने की सूची में नौवें गेंदबाज भी बन गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) भी शामिल हैं। उन्होंने 115 मैचों में 460 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इन दोनों स्पिन गेंदबाजों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भी जंग जारी है। दोनों गेंदबाज इस ट्रॉफी में 100 विकेट (100 wickets) लेने के करीब पहुंच गए हैं और दोनों ही इस सीरीज में ऐसा कर सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 88 टेस्ट
  • रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 89 टेस्ट मैच*
  • अनिल कुंबले (भारत) - 93 टेस्ट मैच
  • ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 100 टेस्ट मैच
  • शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) - 101 टेस्ट मैच
  • नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 112 टेस्ट

पारी के लिहाज से सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 132 - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
  • 165 - अनिल कुंबले (भारत)
  • 167* - आर अश्विन (भारत)
  • 187 शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
  • 195 - ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)





और पढ़ें
Next Story