Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

WWE SmackDown LIVE : इन 5 सुपरस्टार्स को टक्कर दे सकते हैं अंडरटेकर

WWE के सुपरस्टार 'द अंडरटेकर' (The Undertaker) का नाम सुनते ही आज भी लोग खौफ खाते हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) अगले हफ्ते मैडिसन स्क्वायर गार्डन (Madison Square Garden) में शुरू होने जा रहा है, अंडरटेकर इसमें हिस्सा लेंगे और WWE के डेडमैन इसमें जरूर किसी ना किसी रेसलर के साथ फाइट करेंगे। आइये जानते हैं किन 5 सुपरस्टार्स को टक्कर दे सकते हैं अंडरटेकर...

WWE SmackDown Live WWE Superstars The Undertaker Fight with these 5 Wrestler
X
WWE SmackDown Live WWE Superstars The Undertaker Fight with these 5 Wrestler

WWE के सुपरस्टार 'द अंडरटेकर' (The Undertaker) का नाम सुनते ही आज भी लोग खौफ खाते हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) अगले हफ्ते मैडिसन स्क्वायर गार्डन (Madison Square Garden) में शुरू होने जा रहा है, अंडरटेकर इसमें हिस्सा लेंगे और WWE के डेडमैन इसमें जरूर किसी ना किसी रेसलर के साथ फाइट करेंगे। आइये जानते हैं किन 5 सुपरस्टार्स को टक्कर दे सकते हैं अंडरटेकर...

The Undertaker Fight with Shawn Michaels

View this post on Instagram

2007 Darkside

A post shared by Undertaker (@undertaker) on


The Fiend द फीन्ड (Bray Wyatt ब्रे-वाईट)



सबसे पहले नंबर पर आते हैं द फीन्ड, द फीन्ड एक जबरदस्त रेसलर के तौर पर जाने जाते हैं, अंडरटेकर की फाइट द फीन्ड के साथ होने के सबसे ज्यादा चांस लग रहे हैं। इस फाइट से ब्रे-वाईट को ग्रोथ मिलेगी।

Sting स्टिंग


दूसरे नंबर पर नाम आता है स्टिंग का, स्टिंग अपनी तेज तर्रार फाइट के लिए जाने जाते हैं। अगर स्टिंग के साथ अंडरटेकर की फाइट होती है तो यह मेच सबसे रोमांचक होगा। इस फाइट से स्टिंग को अच्छी रेटिंग मिलगी।

Shane McMahon शेन मैकमैहन


तीसरे नंबर पर नाम आता है शेन मैकमैहन का, शेन मैकमैहन रिंग में अपनी चालाक खोपड़ी के लिए जाने जाते हैं, स्मैकडाउन की रेटिंग काफी गिर गई है इसलिए मैकमैहन को लाया जा रहा है क्योंकि शेन और अंडरटेकर की लड़ाई काफी पुरानी है।

Aleister Black एलिस्टर ब्लैक


चौथे नंबर पर आते हैं एलिस्टर ब्लैक, जो पिछले कई दिनों से खाली बैठे हैं, इन्होनें पिछले हफ्ते शैल्टन बैंजामिन से फाइट की थी, लेकिन एक लम्बी पुश पाने के लिए यह अंडरटेकर को चैलेंज कर सकते हैं लेकिन अंडरटेकर पर निर्भर करता है वह किसे पुश देंगे।

John Cena जॉन सीना


पांचवे नम्बर पर नाम आता है जॉन सीना का, अंडरटेकर और जॉन सीना की फाइट हो ऐसा शायद ही मुमकिन हो क्योंकि यह अपनी फिल्म को लेकर फाफी व्यस्त हैं, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो या मेच काफी रोमांचक रहेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story