भिलाई की जूही और वेंकट ने जीता मैक्सिकों बी.डब्ल्यू.एफ. विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुर |24 Sept 2018 12:31 PM IST
मैक्सिकों में आयोजित बी.डब्ल्यू.एफ. विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे जूही देवांगन और वेंकट गौरव की जोड़ी ने मिक्स डबल्स प्रतियोगिता जीत कर देश और छ.ग. प्रदेश का नाम रौशन किया है ।
मैक्सिकों में आयोजित बी.डब्ल्यू.एफ. विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे जूही देवांगन और वेंकट गौरव की जोड़ी ने मिक्स डबल्स प्रतियोगिता जीत कर देश और छ.ग. प्रदेश का नाम रौशन किया है ।
23 सिंतबंर की रात प्रतियोगिता का फायनल मैच जूही देवांगन और वेंकट गौरव ने मेक्सिकों की जाब केस्टिीलो और सेंथिया के साथ हुआ ।
तीन सेट चले मैंच के पहले सेट में 18 - 21 से पिछड़ने के बाद अगले दो सेटों में 22-20 और 21-15 के अंतर से जीतकर मिक्स डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया । भिलाई छ.ग. के निवासी जूही और वेंकट के नाम यह पहला अंतराष्ट्रीय खिताब है ।
इसके पूर्व पहले चक्र के मैच में जूही और वेंकट की जोड़ी ने यूएसए की टीम को 20-22, 21 -17, 21-18 से, प्री क्वाटर फायनल मैंच में मैक्सिको की एक अन्य टीम को सीधे दो सेटों में 21-12, 21-17 से पराजित किया ।
क्वाटर फायनल मैच में पेरू की मिनी और पौला की जोड़ी को 21-15, 21-16 से और सेमिफायनल मैच में ब्राजिल के खिलाड़ियों को 21-15, 21-18 से पराजित किया था ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App