एलिस्टर कुक ने शतक के साथ ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, संगकारा के कई रिकॉर्ड हुए ध्वस्त
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में सोमवार को एलिस्टर कुक ने जब 76 रन बनाए तो उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा।

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में सोमवार को एलिस्टयर कुक ने जब 76 रन बनाए तो उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। अब वह सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले लेफ्टहैंडर बल्लेबाज बन गये हैं।
इससे पहले कुमार संगकारा के (12400) रन थे। अब कुक के 12460 रन हो गए हैं। इसके साथ उन्होंने संगकारा को सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने में भी पीछे छोड़ दिया और कुक सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले विश्व के पांचवें बल्लेबाज बन गए।
इसे भी पढ़ें: BCCI से कोच शास्त्री, विराट कोहली समेत इन भारतीय क्रिकेटर्स को कितना पैसा मिला, देखें पूरी लिस्ट
A standing ovation for a special knock by a legendary player 🙌#ENGvIND #CookRetires #ThankYouChef pic.twitter.com/KE62rTRagT
— ICC (@ICC) September 10, 2018
ओवरऑल उनसे अधिक रन अब सचिन तेंदुलकर(15921), रिकी पोंटिंग(13378), जैक कैलिस(13289) और राहुल द्रविड़ (13288) के नाम पर दर्ज हैं। कुक ने भारत के खिलाफ सातवां टेस्ट शतक बनाया।
इंग्लैंड की तरफ से यह रिकॉर्ड है। उन्होंने केविन पीटरसन (छह शतक) को पीछे छोड़ा। वह अब रिकी पोंटिंग (2555) के बाद भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। कुक ने दूसरी पारी में अपने शतकों की संख्या 15 पर पहुंचाई और इस मामले में कुमार संगकारा (14) का रिकॉर्ड तोड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App