Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह अब चीन के बॉक्सर के साथ करेंगे दो-दो हाथ

इस मुकाबले को ''बैटलग्राउंड एशिया'' का नाम दिया गया है।

भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह अब चीन के बॉक्सर के साथ करेंगे दो-दो हाथ
X

भारत के स्टार प्रोफेशनल बॉक्सर और ओलंपिक कांस्य पदकधारी विजेंदर सिंह पांच अगस्त को दोहरी खिताबी बाउट में चीन के फाइटर जुल्फिकार मैमेतअली से भिड़ेंगे।

यह मुकाबला यहां एनएससीआई में खेला जाएगा। इस मुकाबले को 'बैटलग्राउंड एशिया' का नाम दिया गया है।

इस मुकाबले में जो खिलाड़ी जीतेगा वह अपने खिताब की रक्षा करेगा साथ ही अपने विपक्षी के खिताब को भी अपने साथ ले जाएगा।

इसे भी पढ़े : कविता दलाल है असली दंगल गर्ल, WWE में पहुंचने वाली पहली भारतीय लेडी पहलवान

वर्तमान में विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट के मौजूदा विजेता हैं, वहीं जुल्पीकार के पास डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप का खिताब है।

बीजिंग ओलम्पिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले अखिल कुमार और जितेंद्र कुमार भी इस दौरान पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे। अखिल कुमार चार राउंड के अंडरकार्ट मुकाबले में उतरेंगे।

इस बाउट का पहला टिकट महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खुद इस मुक्केबाज ने पेश किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story