Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चौथे वनडे में भारत ने विंडीज को 224 रनों से रौंदा, ये है टीम इंडिया की 5 सबसे बड़ी जीत

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतक के बाद खलील अहमद की शानदार गेंदबाजी से भारत ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को वेस्टइंडीज को 224 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

चौथे वनडे में भारत ने विंडीज को 224 रनों से रौंदा, ये है टीम इंडिया की 5 सबसे बड़ी जीत
X

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू के शतक के बाद खलील अहमद की शानदार गेंदबाजी से भारत ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सोमवार को वेस्टइंडीज को 224 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

रनों के लिहाज से यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी और टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। रोहित ने 137 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 162 रन की पारी खेली।

इसे भी पढ़ें: सानिया-शोएब के घर आया नन्हा मेहमान, तस्वीरों में जानें इतना आसान नहीं रहा यहां तक सफर

उन्होंने रायुडू (81 गेंद में 100 रन, आठ चौके और चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 211 रन जोड़े जिससे भारतीय टीम पांच विकेट पर 377 रन बनाने में सफल रही।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम खलील (13 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (42 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 36.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गई।

आगे स्लाइड्स में पढ़ें ये है टीम इंडिया की 5 सबसे बड़ी जीत

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story