जसप्रीत बुमराह का पुणे में बजा डंका, 4 विकेट लेकर बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पुणे में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पुणे में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
बुमराह ने दस ओवर में 35 रन देकर चार बल्लेबाजों (केरॉन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप और एश्ले नर्स) को आउट किया। बुमराह का यह प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय तेज गेंदबाज़ का तीसरा सर्वोच्च प्रदर्शन है।
इसे भी पढ़ें: 37 साल के धोनी ने पकड़ा जादुई कैच, देखकर पूरी दुनिया रह गई सन्न, देखें VIDEO
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 27, 2018
Windies 283/9 in 50 overs (Hope 95 ; Bumrah 4/35)
Updates - https://t.co/jHiHJWUgey #INDvWI pic.twitter.com/4eUQ7YG0Aq
रिकॉर्ड्स यहीं नहीं रुके क्योंकि बुमराह 2017 के बाद से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने, उन्होंने इंग्लैंड के लिआम प्लंकेट को पीछे छोड़ा। इसके साथ ही बुमराह वनडे में 2016 से एशिया में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले वह एकमात्र तेज गेंदबाज भी बन गए।
बता दें कि मौजूदा वनडे सीरीज़ के पहले दो मैचों में नहीं खेलने वाले बुमराह ने एक बार फिर डेथ के ओवर में अपनी उपयोगिता साबित कर दी क्योंकि उन्होंने शाई होप (95) को पूरी तरह से घातक यॉर्कर के साथ आउट किया।
तेज गेंदबाज द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन
5/26 संजीव शर्मा, शारजाह, 1988
4/30 एम प्रभाकर, शारजाह, 1991
4/35 जसप्रीत बुमराह, पुणे, 2018*
4/36 मोहम्मद शमी, दिल्ली, 2014
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 भारत वेस्टइंडीज 2018 पुणे वनडे जसप्रीत बुमराह बुमराह 4 विकेट जसप्रीत बुमराह रिकॉर्ड India vs West Indies ODI Series 2018 India vs West Indies 2018 Pune ODI Jasprit Bumrah Bumrah 4 wickets Jasprit Bumrah record Live Scores Third ODI ind vs wi live virat kohli centuries india vs windies 3rd od