IND vs AUS 2019: पुलवामा के शहीदों के सम्मान में हुआ कुछ ऐसा, चिल्लाने लगे फैन्स, विराट कोहली ने दिखाई उंगली और.. देखें VIDEO
IND vs AUS Ist T20 2019: रविवार को विजाग में भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान ''भारत माता की जय'' के नारे लगे। दरअसल भीड़ अपनी टीम का समर्थन कर रही थी जो 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद पहली बार मैदान में उतर रही थी। मैच शुरू होने पहले दर्शक स्टेडियम में शोर मचा रहे थे, जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें कुछ इशारा करते देखे गए।

रविवार को विजाग में भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान 'भारत माता की जय' के नारे लगे। दरअसल भीड़ अपनी टीम का समर्थन कर रही थी जो 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद पहली बार मैदान में उतर रही थी। इस घटना के बाद देश में गम और गुस्से का माहौल है और पाकिस्तान के खिलाफ खूब आक्रोश भी है।
पहले टी20 मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शहीद सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके प्रति सम्मान दिखाया। इसके अलावा टीम इंडिया सीआरपीएफ के उन जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में काली पट्टी बांधकर उतरे, जिन्होंने इस आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी।
IND vs AUS 2019: यही थी वो आखिरी बॉल जिसकी वजह से जीता हुआ मैच हार गया भारत, देखें VIDEO
दोनों देशों के राष्ट्रगान बजने के बाद दो मिनट का मौन रखा गया। उसी दौरान जब श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तो दर्शक स्टेडियम में शोर मचा रहे थे, जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली उन्हें शांत रहने के लिए इशारा कर रहे थे।
विराट कोहली के इस VIDEO को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए
Peacefull movement ❤️#IndvsAusT20#INDvsAUS#teamindia 🇮🇳 pic.twitter.com/HtC9ovMprJ
— Jaiminsinh Rajput (@JaiminRajput11) February 25, 2019
हालांकि यह पता नहीं है कि भीड़ ने उनके इशारे को देखा या नहीं, लेकिन कोहली की समझदारी की यहां प्रशंसा करनी होगी और एक कप्तान के रूप में उन्होंने फिर से सामने से नेतृत्व किया।
बता दें कि पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को आखिरी बॉल पर तीन विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीच के ओवर में विकेट पतन की बदौलत भारत सात विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सका।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IND vs AUS 2019 India vs Australia Virat Kohli India vs Australia 1st T20 Pulwama Martyrs Pulwama Attack Pulwama Terror Attack Vizag IND vs AUS 2019 1st T20 IND vs AUS 2019 1st T20 Highlights India vs Australia India vs Australia 1st T20 India vs Australia India vs Australia 2019 IND vs AUS AUS vs IND India Cricket Team Australia Cricket Team India vs Australia 2019 time table Ind vs AUS T20 Squad 2019 Visakhapatnam T20 पुलवामा आतंकी हमला विराट �