RCB vs GT Highlights: बेंगलुरु ने गुजरात को 4 विकेट से हराया, टाइटंस ने 25 रन पर गिराए 6 विकेट

RCB vs GT IPL 2024 52th match
X
RCB vs GT IPL 2024 52th match
RCB vs GT Highlights: आईपीएल के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया।

RCB vs GT Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया। 147 रन के टारगेट को 13.4 ओवर में प्राप्त कर लिया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 रन और विराट कोहली ने 42 रन बनाए। एक समय गुजरात ने मैच को रोमांचक बना दिया था। 25 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। लिटिल जोश ने 4 और नूर अहमद ने 2 विकेट लेकर बेंगलुरु की सांसे रोक दी थी।

इससे पहले बेंगलुरु ने गुजरात को 146 रन पर रोक दिया। गुजरात की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टूर्नामेंट में पहली बार बेंगलुरु के गेंदबाजों का दबदबा दिखा। मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजय कुमार ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा केमरन ग्रीन और करन शर्मा को एक-एक विकेट मिला। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और गुजरात को बैटिंग के लिए बुलाया।

बेंगलुरु-गुजरात में हेड टू हेड
बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इनमें 2 मैच बेंगलुरु ने जीते तो वहीं 2 मैच हैदराबाद ने जीते। यानी आमने-सामने हर बार तगड़ी फाइट होती रही है। पिछले मैच को में बेंगलुरु हावी रही थी। इस समय टीम फॉर्म में आ गई है।

गुजरात टाइटंस 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, मोहित शर्मा, जोश लिटिल, नूर अहमद। इंपैक्ट सब- संदीप वॉरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नीलकंडे, बीआर शराथ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वयशक। इंपैक्ट सब- रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story