Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs AUS 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के गिरे 6 विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जा रहा है।

IND vs AUS 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के गिरे 6 विकेट
X

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd Test, Day 1 Live Score

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम (The Optus Stadium) में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं।

इसे भी पढ़ें: हॉकी वर्ल्डकप 2018: भारत का सपना टूटा, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने हराया

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टीम में दो बदलाव किए हैं। चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ उतरी है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में 31 रनों से जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

वाका के पुराने मैदान की पिच हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही है और यहां नए मैदान पर भी हरी घास रहने की उम्मीद है। जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और विराट एंड कंपनी इस लीड को 2-0 करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

टीम इस प्रकार हैं

भारत : केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story