IND vs AUS: पहला टेस्ट में भारत ने कसा शिकंजा, ऑस्ट्रेलिया से 166 रन आगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई।

India vs Australia (IND vs AUS) 1st Test, Day 3:
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई।
इसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 151 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय अजिंक्य रहाणे 1 रन और चेतेश्वर पुजारा 40 रन रन बनाकर क्रीज पर हैं।
केएल राहुल (44) और मुरली विजय (18) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़कर भारत को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दी। फिर उसके बाद चेतेश्वर पुजारा (40) ने विराट कोहली (34) के साथ 71 रनों की साझेदारी कर टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 166 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने एक-एक विकेट हासिल लिया। भारत ने पहली पारी में 250 रन बनाए हैं जिसके आधार पर उसे 15 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली है।
India finish the third day of the opening Test on 151/3, a lead of 166 runs, in Adelaide. #AUSvIND SCORECARD ⬇️https://t.co/sCMk42uzZC pic.twitter.com/zmV1EiXx6L
— ICC (@ICC) December 8, 2018
तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल में कई बार बाधा आई। खेल के तीसरे दिन मोहम्मद शमी ने ट्रेविस हेड (72) और जोश हेजलवुड (0) को दो लगातार गेंदों पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी सस्ते में समेट दी। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह ने ने 3-3 विकेट जबकि ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकट झटके।
KL Rahul and Murali Vijay have steadily extended India's lead to 50 runs.
— ICC (@ICC) December 8, 2018
India are 35/0 after 12 overs. How many more can they add this session?#AUSvIND LIVE 👇https://t.co/sCMk42uzZC pic.twitter.com/EANJ9NUrHx
Australia all out for 235!
— ICC (@ICC) December 8, 2018
Shami gets Head and Hazlewood dismissed in consecutive balls, and India have secured a lead of 15 runs. #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/sCMk42Mboc pic.twitter.com/SxnT8AKb55
Shami's double strike ends Australia's innings at 235. #TeamIndia take a 15-run lead #AUSvIND pic.twitter.com/lVJcCeDQ9S
— BCCI (@BCCI) December 8, 2018
भारत की पहली पारी 250 रनों पर सिमटी
चेतेश्वर पुजारा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत की पारी 250 रनों पर सिमट गई। पुजारा ने अकेले डटकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामने करते हुए अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाया। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 123 रन बनाए।
इसके अलावे पुजारा ने रोहित शर्मा (37), ऋषभ पंत (25) और रविचंद्रन अश्विन (25) के साथ मिलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा केएल राहुल ने 2 रन, मुरली विजय (11), कप्तान विराट कोहली (3) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 13 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन और मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट लिए।
प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2018 एडिलेड टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट लाइव स्कोर India vs Australia Test Series 2018 Adelaide Test IND vs AUS india vs Australia ind vs aus live score india vs Australia 1st Test india vs Australia Test Live india vs Australia Live Score ind vs aus 1st Test day 3 ind vs aus match ind vs aus live live cricke