IND vs AUS 4th Test: ''रन मशीन'' विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी चौथे और आखिरी मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महज 23 रन बनाए। हालांकि इस छोटी पारी के दौरान भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

IND vs AUS 4th Test:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी चौथे और आखिरी मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महज 23 रन बनाए। हालांकि इस छोटी पारी के दौरान भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली अबतक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट+वनडे+टी20) में 399 पारियों में 19,000 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा 432वीं पारी जबकि ब्रायन लारा (433), रिकी पोंटिंग (444) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 458 पारियों में किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App