IND vs AUS 4th Test: रविन्द्र जडेजा की इस गेंद पर गच्चा खा गए मार्कस हैरिस, ऐसे गवायां अपना विकेट, देखें VIDEO
चौथे टेस्ट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र ने मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। जडेजा ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस को आउट किया।

IND vs AUS 4th Test:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत का दबदबा कायम है। विशाल स्कोर के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट भी गिरा दिए हैं। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी में कमाल दिखाया।
जडेजा ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस हैरिस को आउट किया। इस तरह से खुद को आउट होते देखकर हैरिस भी हैरान रह गए। दरअसल जडेजा 43वां ओवर ओवर फेंक रहे थे।
IND vs AUS 4th Test: बीच मैदान पर राहुल ने किया कुछ ऐसा, अंपायर को भी करनी पड़ी तारीफ, देखें VIDEO
इस ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज मार्कस हैरिस चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले को छुते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्ताने के समा गई। आउट होने से पहले मार्कस हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।
Here's the wicket of Marcus Harris shortly after the lunch break.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2019
Stream via Kayo HERE: https://t.co/CaiEbSjKbT #AUSvIND pic.twitter.com/kPHTAcjkU3
जडेजा अभी तक इस मैच में दो विकेट ले चुके हैं। बता दें कि चौथे टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट पर 622 रन बनाकर भारत ने पारी घोषित कर दी। इस पारी के दौरान रविन्द्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App