IND vs AUS 4th Test: कुलदीप यादव ने फेंका ऐसा गेंद, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हो गये चारों खाने चित, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आउट किया।

IND vs AUS 4th Test:
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का भी शानदार प्रदर्शन जारी है।
चौथे टेस्ट में वापसी करने वाले चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अबतक तीन विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को भी आउट किया।
And, #TeamIndia strike just before Tea as Kuldeep Yadav gets his second. Australia 198/5. Handscomb & Paine to resume final session of play #AUSvIND pic.twitter.com/93VlfqZVpZ
— BCCI (@BCCI) January 5, 2019
IND vs AUS 4th Test: बीच मैदान पर राहुल ने किया कुछ ऐसा, अंपायर को भी करनी पड़ी तारीफ, देखें VIDEO
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 69वां ओवर कुलदीप यादव फेंक रहे थे। उनके सामने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन बल्लेबाजी कर रहे थे। इस ओवर की शुरूआती पांच गेंदे कुलदीप ने डॉट निकाली, इस दौरान बल्लेबाज टिम पेन काफी असहज नजर आ रहे थे।
BOWLED HIM! Straight through the gate from Yadav and Tim Paine is gone. Will the Aussies survive the day? https://t.co/dA2aYz8pAj #AUSvIND pic.twitter.com/qQmqRDTMm1
— Telegraph Sport (@telegraph_sport) January 5, 2019
इसका फायदा उठाते हुए कुलदीप ने शोर्ट गेंद डाली और बल्लेबाज चकमा खा गए। गेंद सीधे विकेट पर लगी और बल्लेबाज बोल्ड हो गए। इस तरह खुद को आउट होते देखकर बल्लेबाज टिम पेन भी हैरान रह गए। बता दें कि आउट होने से पहले टिम पेन ने 14 गेंदों का सामना करते हुए महज 5 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App