वीवो प्रो-कबड्डी लीग: हरियाणा और तमिल थलाइवाज ने मैच को बराबरी पर समाप्त किया
ट्रांस्टेडिया में खेले गए इस मैच में हरियाणा और थलाइवाज के बीच टक्कर बराबरी पर रही।

वीवो प्रो-कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में दो नई टीमों के बीच खेले गए मैच का नतीजा टाई हो गया। तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले का अंत 25-25 पर समाप्त हुआ।
अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया में खेले गए इस मैच में हरियाणा और थलाइवाज के बीच टक्कर बराबरी पर रही। हरियाणा की ओर से पहला अंक सुरजीत को मिला। इसके बाद विनोद ओर वजीर ने शानदार रेड करते हुए हरियाणा को थलाइवाज पर 3-1 से बढ़त बना दी।
इसे भी पढ़े:- गुजरात ने तेलगु टाइटंस को 29-19 से करारी शिकस्त दी
वहीँ थलाइवाज की ओर से पहला अंक के. प्रपंजन को मिला। के. प्रपंजन ने यह अंक रेड से हासिल किया। दोनों टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए एक समय टीम का स्कोर 10-10 से बराबर पर खड़ा कर दिया।
लेकिन हरियाणा के कप्तान सुरेंद्र नाडा के मजबूत डिफेन्स के कारण हरियाणा को 13-10 की बढ़त मिल गयी। लेकिन दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को ड्रा पर समाप्त किया।
इसे भी पढ़े:- रोनाल्डो ने मैच रैफरी को दिया धक्का, रैफरी ने दी कठोर सजा
हरियाणा को रेड में 12 अंक, टैकल में 10 अंक और ऑल आउट में 3 अंक मिला। वहीँ थलाइवाज के खाते में 12 रेड अंक, 10 टैकल अंक, 2 ऑल आउट अंक और एक एक्स्ट्रा अंक मिला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App