गौतम गंभीर का क्रिकेट से संन्यास, ''वर्ल्ड कप हीरो'' को इन 2 पारियों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट में 15 साल के लंबे करियर का अंत हो गया। मंगलवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो संदेश के जरिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट में 15 साल के लंबे करियर का अंत हो गया। मंगलवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो संदेश के जरिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।
गौतम गंभीर ने लिखा- जिंदगी में कड़े फैसले हमेशा भारी मन से लिए जाते हैं। भारी मन से मैं वह फैसला ले रहा हूं, जिसको लेने के ख्याल मात्र से ही मैं जिंदगीभर डरता रहा।
इसे भी पढ़ें: बर्थडे स्पेशल: अपने से 10 साल बड़ी और दो बच्चे की मां को फेसबुक पर ही दिल दे बैठे शिखर धवन, देखें Photos
The most difficult decisions are often taken with the heaviest of hearts.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 4, 2018
And with one heavy heart, I’ve decided to make an announcement that I’ve dreaded all my life.
➡️https://t.co/J8QrSHHRCT@BCCI #Unbeaten
गंभीर को इन 2 पारियों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा
गौतम गंभीर के नाम सबसे बड़ी उपलब्धि ये दर्ज है कि भारत को दो बार विश्व चैम्पियन बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। साल 2007 में खेला गए पहले टी20 विश्व कप के फाइनल में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए थे।
उनकी इसी शानदार पारी की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 4 रन से हराकर टी20 का खिताब जीता था। वहीं साल 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में गौतम गंभीर ने 97 रनों की यादगार पारी खेली थी। 1983 के बाद भारत को पहली बार कोई विश्व खिताब जिताने में गंभीर ने अहम भूमिका निभाई थी।
गौतम गंभीर का करियर
37 वर्षीय गौतम गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था। गंभीर ने भारत की ओर से खेले 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं।
गौतम ने 147 वनडे इंटरनेशनल में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए। जिसमें 11 शतक शामिल है। वहीं गौतम गंभीर ने 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.41 की औसत से 932 रन बनाए जिसमें सात अर्धशतक भी शामिल है
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- गौतम गंभीर टीम इंडिया गौतम गंभीर रिटायरमेंट गौतम गंभीर करियर वर्ल्ड कप 2011 Gautam Gambhir announced retirement all forms of cricket Gautam Gambhir retirement World cup 2011 Indian opener batsman Gambhir KKR Delhi Daredevils Kolkata Knight Riders Gautam Gambhir Retired From Cricket Memorable Innings Of Gautam Gambhir Gautam Gambhir Inning In 2007 T20 World Cup Final Gautam