इस कैरेबियाई खिलाड़ी का एकमात्र सपना, ड्रीम हैट्रिक विकेट में करना चाहते हैं Kohli-Rohit को आउट

खेल। वेस्टइंडीज (West Indies) के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) ने बताया है कि वह अपनी ड्रीम हैट्रिक (dream hat-trick) में 3 खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हैं जिसमे 2 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। अगर शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) की गेंदबाजी की बात की जाए तो वह एक शानदार तेज गेंदबाज हैं। विकेट लेने का बाद उनका सेलिब्रेशन करने का अंदाज सबसे अलग है और जिसके लिए उन्हें विश्व भर में जाना भी जाता है। शेल्डन कॉट्रेल भारत (India) में भी खेल चुके हैं और आईपीएल टीम (IPL team) का हिस्सा भी हैं।
शेल्डन कॉट्रेल का सपना है कोहली-रोहित को आउट करना
मीडिया से खास बातचीत के दौरान शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) से पूछा गया कि अगर उन्हें कभी अपनी ड्रीम हैट्रिक लेने का मौका मिले वह किन 3 बल्लेबाजों का विकेट लेना चाहेंगे। इस पूछे गए सवाल जा जवाब देते हुए कॉट्रेल ने कहा, "क्रिस गेल (Chris Gayle), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत विराट कोहली का विकेट लेना चाहूंगा। अगर मैं रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) को तीसरे विकेट के रूप में आउट करता हूं तो वो फिर मेरे लिए ड्रीम हैट्रिक होगा।
सात मुकाबलों में लिए थे सात विकेट
शेल्डन कॉट्रेल ने आखिरी बार अबू धाबी में टी10 लीग खेले थे। इस टूर्नामेंट में वह अबू धाबी टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने सात मुकाबलों में 7 विकेट लिए थे। उन्होंने इस दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। शेल्डन कॉट्रेल पाकिस्तान दौरे पर गई कैरेबियाई टीम का हिस्सा भी थे। लेकिन टी20 सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया और इसी वजह से वह इस दौरे से बाहर हो गए।
बता दें कि, शेल्डन कॉट्रेल आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम के दिग्गज खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने कॉट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के भी जड़े थे और अगले सीजन से पहले ही कॉट्रेल को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है।