IND vs SA T20: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के सामने 3 पहेली, साउथ अफ्रीका सीरीज में होगी हल?

India vs South Africa T20 series
X

भारत को साउथ अफ्रीका सीरीज में तीन पहेली को सुलझाना होगा। 

India vs South Africa T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत को इस सीरीज में तीन पहेली का जवाब ढूंढना है। इसमें विकेटकीपर बैटर सबसे अहम है।

India vs South Africa T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका आज रात कटक में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे। बाहर से यह सिर्फ पांच टी20 की सीरीज लगती है लेकिन टीम इंडिया के लिए यह 2026 T20 वर्ल्ड कप की पहली असली तैयारी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम अब सिर्फ मैच नहीं,बल्कि जवाब ढूंढ़ने उतरेगी- भारत के सामने तीन पहेली है, जिनके जवाब ढूंढने हैं और इन्हीं पहेली पर भारत की टी20 विश्व कप की रणनीति टिकेगी।

इसमें सबसे बड़ी पहेली है विकेटकीपर बैटर। इस रोल के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा के बीच रस्साकशी है। संजू ज्यादा फ्लेसिबल हैं। वो जरूरत के हिसाब से ओपनिंग से लेकर नंबर-6 तक कहीं भी खेल सकते हैं। स्पिन के खिलाफ उनका खेल काफी मजबूत है। वो ओपनिंग करते हुए टी20 में धमाकेदार शतक ठोक चुके हैं। मध्य क्रम में भी वो बल्लेबाजी को जरूरी फायर पावर दे सकते हैं।

कौन होगा कीपर बैटर?

दूसरी ओर जितेश शर्मा को टीम मैनेजमेंट फिनिशर के तौर पर देख रहा। वो आखिरी के ओवर में धुंआधार बल्लेबाजी कर सकते। उन्हें इसी तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। आईपीएल में वो आरसीबी के साथ ये भूमिका सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। वो रैंप,लैप हर तरह के शॉट मार सकते हैं। उनमें भी पहली ही गेंद से बड़ा शॉट खेलने की क्षमता है।

सीरीज़ में असली टेस्ट यही होगा-टीम को वर्ल्ड कप के लिए किस तरह का खिलाड़ी चाहिए?फ्लेक्सिबल बैटर (संजू) या एक्सप्लोसिव फिनिशर (जितेश)?लेकिन यह तभी साफ होगा जब दोनों को स्पष्ट रोल और प्रेशर वाली परिस्थितियां दी जाएं,न कि आसान मौकों में।

मध्य क्रम का रूप कैसा नजर आएगा?

अगर माना जाए कि नंबर 1-3 पर शुभमन गिल,अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव सेट हैं,तो अब असली कहानी शुरू होती है नंबर 4 से 7 की। यहां भारत के पास काफी विकल्प हैं। तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर। हर खिलाड़ी की अपनी खूबियां हैं। तिलक वर्मा जल्दी विकेट गिर जाने पर एक छोर को संभाल सकते हैं। वो मध्य क्रम में लैफ्ट-राइट का एक विकल्प देते हैं। नंबर-4 के लिए नेचुरल फिट हैं।

हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे दोनों ऑलराउंडर हैं। पावर हिटिंग के अलावा कुछ ओवर आसानी से डाल सकते हैं। दुबे स्पिन के खिलाफ काफी खतरनाक हैं। वो बड़े हिट्स लगाने की काबिलियत रखते हैं और कुछ गेंदों में मैच का पूरा रुख पलट सकते हैं। अगर हार्दिक गेंदबाजी करते हैं, तो टीम को कॉम्बिनेशन में बड़ी राहत मिलती है। इससे एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर और एक स्पिन ऑलराउंडर खिलाना आसान होता है।सीरीज़ के अंत तक टीम को एक डिफॉल्ट मिडिल ऑर्डर तय करना होगा और साथ ही प्लान-B भी कि यदि हार्दिक का ओवर लोड कम हो जाए तो क्या बदलेगा।

बुमराह का साथी कौन होगा?

तीसरा और शायद सबसे अहम पज़ल गेंदबाजी से जुड़ा है।जसप्रीत बुमराह टीम में एकमात्र पक्की जगह हैं। बाकी सब ट्रायल मोड में। फिलहाल तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा हैं। ये रेस में सबसे आगे हैं। अर्शदीप की जगह पक्की हो सकती है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी की अगर बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विकल्प हैं। भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप होने की वजह से इन दोनों का ही दावा मजबूत है।

भारत को इस सीरीज के खत्म होते-होते इन सभी सवालों के जवाब ढूंढ लेने होंगे। अगर भारत नॉकआउट में पहुंचता है तो बुमराह का असली जोड़ीदार कौन होगा? अहमदाबाद और लखनऊ जैसी धीमे विकेट पर कौन से स्पिन गेंदबाज होंगे और जहां गेंद सीम या स्विंग होगी, वहां किस कॉम्बिनेशन के साथ भारत उतरेगा। अगर ये तीनों पहले सुलझ गई, तो सीरीज़ की स्कोरलाइन जो रहे, भारत टी20 विश्व कप के लिए अपनी कोर को हासिल कर लेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story