Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खेल रत्न अवार्ड के लिए रोहित शर्मा मजबूत दावेदार, सिर्फ 3 क्रिकेटर ही जीत पाए हैं ये अवार्ड

Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में 2 वर्ल्ड जिताने वाले एमएस धोनी को 2007 और विराट कोहली को 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया था। बीसीसीआई के साथ अन्य फेडरेशन ने भी अपने अपने खेल से शानदार खिलाड़ियों का नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए भेजा है। रोहित शर्मा का नाम बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए भेजा है।

खेल रत्न अवार्ड के लिए रोहित शर्मा मजबूत दावेदार, सिर्फ 3 क्रिकेटर ही जीत पाए हैं ये अवार्ड
X

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में सीमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम बीसीसीआई ने राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020) के लिए भेजा है, रोहित शर्मा इस अवार्ड के लिए मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा अगर राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड जीतते हैं, तो वह इस अवार्ड को पाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन (Khel Ratna Award Cricketer) जाएंगे। रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, और पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतक लगाए थे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था। रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार डबल सेंचुरी लगाने वाले एकलौते क्रिकेटर हैं, वहीं उनके द्वारा बनाया गया 264 रनों का स्कोर वनडे में सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर है।

रोहित शर्मा से पहले तीन क्रिकेटर जीत चुके हैं खेल रत्न अवार्ड

अब तक तीन क्रिकेटर्स राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड को अपने नाम कर चुके हैं। सबसे पहले इस सर्वोच्च अवार्ड को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जीता था, सचिन को 1997-1998 में अवार्ड से नवाजा गया था।

Also Read - Sourav Ganguly ने कोरोना वायरस को लेकर कही ये बात, इसके बाद सबकुछ पहले जैसा होगा

इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में 2 वर्ल्ड जिताने वाले एमएस धोनी को 2007 और विराट कोहली को 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया था। बीसीसीआई के साथ अन्य फेडरेशन ने भी अपने अपने खेल से शानदार खिलाड़ियों का नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड के लिए भेजा है।

और पढ़ें
Next Story