Mohammed Shami: 'मैं तो उन्हें सीधे ऑस्ट्रेलिया भेजता...' भारतीय दिग्गज ने पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी सलाह

mohammed shami news
X
mohammed shami news
Sourav Ganguly on Mohammed Shami: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि उन्हें पहली फ्लाइट पकड़कर ऑस्ट्रेलिया जाना चाहिए। मैं होता तो उन्हें सीधे ऑस्ट्रेलिया भेजता।

Sourav Ganguly on Mohammed Shami: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली चाहते हैं कि मोहम्मद शमी अगली ही फ्लाइट पकड़कर सीधा ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। शमी ने 1 साल बाद रणजी ट्रॉफी के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने बंगाल की तरफ से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ 7 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम रोल निभाया था। इसके बाद से ही शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बातें हो रही हैं।

सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं उन्हें (मोहम्मद शमी) सीधे ऑस्ट्रेलिया भेजता। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की कोई जरूरत नहीं है। मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजता, फिर चाहें वो पर्थ टेस्ट मिस कर दें। वह गेंदबाजी करना जारी रखता है, उसे फ्लाइट में होना चाहिए, उसने आज भी गेंदबाजी की है। उसे ऑस्ट्रेलिया जाने वाली अगली फ्लाइट में होना चाहिए।'

शमी को ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए: गांगुली
शमी अपने कमबैक मैच में दूसरी पारी में गेंद से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश पर बंगाल को 11 रन से रोमांचक जीत दिलाई। मैच में शमी ने 156 रन देकर 7 विकेट झटके थे। शमी ने बंगाल के लिए अपना सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर भी दर्ज किया, उन्होंने दूसरी पारी में 36 गेंदों में 37 रन की तेज पारी खेली।

यह भी पढ़ें: चोट पर चोट से टीम इंडिया टेंशन में, इंडिया-ए के 2 बैटर्स ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगे, गिल की जगह कौन खेलेगा?

शमी एडिलेड टेस्ट में खेल सकते हैं
शमी को हालांकि भारत की 18 सदस्यीय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन उनके बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन को उम्मीद है कि उनका शिष्य सीरीज के दौरान किसी समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। उन्होंने कहा कि वह एडिलेड (दूसरे) टेस्ट के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे। अब जब वह वापस आ गए हैं, अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं, विकेट चटका चुके हैं, तो वह दौरे के दूसरे हिस्से में टीम के लिए अहम होंगे।

गांगुली ने 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट में आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल करने का समर्थन किया है। गांगुली ने कहा, 'शमी पर्थ टेस्ट से चूक सकते हैं, लेकिन वहां गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल परिस्थितियां होंगी। मुझे लगता है कि कद और परिस्थितियों के कारण प्रसिद्ध आकाशदीप से पहले खेलेंगे। शमी को एडिलेड टेस्ट खेलने के लिए तैयार होना चाहिए।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story