IND vs AUS: चोट पर चोट से टीम इंडिया टेंशन में, इंडिया-ए के 2 बैटर्स ऑस्ट्रेलिया में ही रुकेंगे, गिल की जगह कौन खेलेगा?

Ind vs aus test
X
Ind vs aus test
IND vs AUS Test : केएल राहुल के बाद शुभमन गिल के अंगूठे पर चोट लग गई है और उनके पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना कम है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने इंडिया-ए के 2 बैटर्स को बैकअप के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रोकने का फैसला किया।

IND vs AUS Test : भारत को पांच दिन बाद पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलना है। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। केएल राहुल के अभ्यास मैच में चोटिल होने के बाद अब शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में वो पहले टेस्ट में शायद ही खेल पाएं। रोहित शर्मा के पहले ही पर्थ टेस्ट में खेलने की उम्मीद कम है। ऐसे में गिल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बैकअप प्लान तैयार किया है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई इंडिया-ए के दो बल्लेबाजों को फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया में ही रोकने का फैसला किया है। ये दो बैटर इंडिया-ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और दूसरे देवदत्त पडिक्कल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया आई इंडिया-ए टीम फिलहाल वहीं हैं और सेलेक्टर्स ने कुछ बल्लेबाजों को वहीं रोकने का फैसला किया है। इसमें कप्तान ऋतुराज और पडिक्कल शामिल हैं। गायकवाड़, जो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैके और मेलबर्न में खेले गए दो अनऑफिशियल टेस्ट में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, ने शनिवार को पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए इंट्रा-स्क्वाड मैच में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। उन्होंने चार छक्के लगाए, जिनमें से दो आर. अश्विन की गेंद पर आए थे।

यह भी पढ़ें: 'अगर मैं उनकी जगह होता तो...' दूसरी बार पापा बने रोहित शर्मा को पर्थ टेस्ट के लिए मिली गांगुली से सलाह

ऋतुराज और देवदत्त ऑस्ट्रेलिया में रुकेंगे
कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, जिन्होंने इसी साल मार्च में टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में 65 रन बनाए थे, उन्होंने शनिवार को पहले सत्र में भी अच्छा प्रदर्शन किया और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ काफी सहज दिखे। अगर जरूरत पड़ी तो पडिक्कल या गायकवाड़ को सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। ऋतुराज को अभी भी टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।

शमी दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं
इस बीच, खबर है कि स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में लगभग एक साल के अंतराल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 34 साल के शमी आने वाले दिनों में रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और भारतीय टीम से जुड़ेंगे। शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में 40 से अधिक ओवर गेंदबाजी करके अपनी फिटनेस साबित की और 7 विकेट भी चटकाए जिससे बंगाल ने एमपी को 11 रन से हराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story