VHT 2025-26: टीम इंडिया से बाहर चल रहे 2 गेंदबाजों का कमाल, विकेटों का चौका लगा दर्ज की दूसरी सबसे तेज जीत

मुकेश कुमार और आकाश दीप ने 4-4 विकेट लेकर बंगाल को शानदार जीत दिलाई।
Bengal VHT 2025-26 Win: विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट मुकाबले में बंगाल ने बुधवार को राजकोट के सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड ए पर जम्मू-कश्मीर को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के हीरो रहे तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार और आकाश दीप, जिन्होंने चार-चार विकेट झटककर मैच एकतरफा बना दिया। मोहम्मद शमी ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए। साल 2025 में यह बंगाल की शानदार फिनिश मानी जा रही।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए बंगाल के पेस अटैक ने जम्मू-कश्मीर की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। मुकेश कुमार ने 6 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि आकाश दीप ने 8.4 ओवर में 32 रन देकर 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट निकाले। नतीजा यह रहा कि जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम 20.4 ओवर में महज़ 63 रन पर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल को कोई परेशानी नहीं हुई। टीम ने 9.3 ओवर में 64/1 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अभिषेक पोरेल ने 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जबकि सुदीप कुमार घरामी 27 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरी पारी में 243 गेंद शेष रहते यह जीत विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की दूसरी सबसे तेज जीत है। इससे पहले 2022 में मिज़ोरम के खिलाफ बंगाल ने 262 गेंद शेष रहते मैच जीता था।
टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में मुंबई के सरफराज़ खान ने बल्ले से तूफान मचा दिया। उन्होंने गोवा के खिलाफ सिर्फ 75 गेंदों पर 157 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे। सरफराज़ ने महज़ 56 गेंदों में शतक पूरा किया। मुशीर खान के 60 और हार्दिक तामोर के तेज़ 53 रनों की मदद से मुंबई ने 444/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया और गोवा को 357/9 पर रोककर 88 रन से जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्तराखंड के खिलाफ 113 गेंदों पर सधे हुए 124 रन बनाए, जिससे टीम 331/7 तक पहुंची। हरियाणा के अंशुल कंबोज ने सर्विसेज़ के खिलाफ 4/43 की शानदार गेंदबाज़ी की। बड़ौदा ने हैदराबाद के खिलाफ 417/4 रन ठोके, जहां नित्या पंड्या और अमित पासी ने शतक लगाए। वहीं कप्तान क्रुणाल पंड्या 63 गेंदों पर 109 रन बनाकर नाबाद रहे। कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी की, जबकि मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर ने त्रिपुरा के खिलाफ 4 विकेट झटके। असम के कप्तान सुमित गढ़िगांवकर के 101 रन के बावजूद उत्तर प्रदेश ने सटीक गेंदबाज़ी से मैच पर पकड़ बनाए रखी।
