ind vs sa 2nd test: गुवाहाटी टेस्ट में भी कगिसो रबाड़ा नहीं खेलेंगे? साउथ अफ्रीका ने तूफानी पेसर को टीम से जोड़ा

ind vs sa 2nd test lungi ngidi added
ind vs sa 2nd test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में शनिवार से शुरू होगा, और मुकाबले से ठीक पहले मेहमान टीम ने अपनी तेज गेंदबाजी को मजबूत करते हुए लुंगी एनगिडी को स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। एनगिडी की एंट्री यह साफ संकेत देती है कि कगिसो रबाडा अभी भी पूरी तरह फिट नहीं और दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर सवाल बना हुआ है।
रबाडा को कोलकाता टेस्ट से पहले ही चोट लग गई थी। उनकी दाएं पसली में चोट के कारण वे पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। अब दूसरे टेस्ट से पहले भी उनकी उपलब्धता संदिग्ध दिख रही। साउथ अफ्रीका के पास तेज गेंदबाज के तौर पर मार्को यानसेन, कोर्बिन बॉश और वियान मुल्डर जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एनगिडी के आने से अटैक और धारदार हो सकता है।
एनगिडी का हालिया फॉर्म कैसा है?
लुंगी एनगिडी ने अबतक 20 टेस्ट खेले हैं लेकिन 2024 में केप टाउन में भारत के खिलाफ वापसी के बाद से वे सिर्फ तीन टेस्ट ही खेल पाए हैं। उनका आखिरी रेड-बॉल मुकाबला जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल था। भारत में उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक टेस्ट खेला है, 2019 में Ranchi में,हां उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। हालांकि हाल के दिनों में न्गिडी लगातार क्रिकेट खेल रहे। अक्टूबर-नवंबर में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में गेंदबाजी की थी और बीते हफ्ते CSK T20 चैलेंज में टाइटंस की ओर से खेले थे। यानी मैच प्रैक्टिस उनके पास भरपूर है।
कोलकाता टेस्ट में तेज गेंदबाज रहे थे सफल
कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने 40 ओवर फेंककर छह विकेट निकाले और टीम को 2010 के बाद भारत में पहली टेस्ट जीत दिलाई। कोलकाता की पिच सीम गेंदबाजों को मदद दे रही थी लेकिन गुवाहाटी की कंडीशंस को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। यहां कभी टेस्ट मैच नहीं हुआ है, ऐसे में पिच का बर्ताव पूरी तरह मैच के दिन ही साफ होगा।
साउथ अफ्रीका चाहेगी कि एनगिडी, यानसेन और मुल्डर मिलकर एक मजबूत पेस अटैक तैयार करें, क्योंकि भारत के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखना उनके लिए बेहद अहम होगा।
