eng vs aus: जोश टंग के 'पंजे' से ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, इस सदी में मेलबर्न में 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज

जोश टंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट लेने का कारनामा किया।
eng vs aus boxing day test: इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश टंग ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ही इतिहास रच दिया, जब वह इस सदी में मेलबर्न में मेंस टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने। टंग ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 152 रन पर समेटने में बड़ा रोल निभाया। उन्होंने 45 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
1998 में डैरेन गॉफ़ और डीन हेडली के बाद यह पहली बार था, जब इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने मेलबर्न में टेस्ट में पांच विकेट लिए। टंग ने 27 साल का सूखा खत्म किया और उनके इस प्रदर्शन ने एशेज सीरीज में जान फूंक दी, वैसे ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज जीत चुका है।
यह स्पेल टेस्ट क्रिकेट में टंग का सबसे ज़्यादा काम करने वाला स्पेल भी था, जिसने 2023 में लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ़ 5/66 के उनके पिछले बेस्ट प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया।
WHAT A DELIVERY!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2025
Steve Smith looks on puzzled after this peach from Josh Tongue.#Ashes | #PlayoftheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/NpkEgGxOQR
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान टंग हैट्रिक पर होंगे, दाएं हाथ के इस गेंदबाज़ ने मेज़बान टीम की पारी की आखिरी दो गेंदों पर माइकल नेसर (35) और स्कॉट बोलैंड (0) को आउट किया। हालांकि, इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी खराब रही और खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 66 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
कप्तान पैट कमिंस की जगह XI में वापसी के बाद नेसर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए, अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (29) 20 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ रहे।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग- XI: ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमरून ग्रीन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, झाई रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड प्लेइंग- XI: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग।
