IND vs SA 4th T20: लखनऊ में सीरीज खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया, 'फ्रीडम फैक्टर' पर टिकी अफ्रीकी उम्मीदें

india vs south africa 4th t20i lucknow
X

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 लखनऊ में खेला जाएगा। 

IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में चौथा टी20 खेला जाएगा। भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है जबकि साउथ अफ्रीका की नजर वापसी पर होगी।

IND vs SA 4th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी। लखनऊ में होने वाला अगला मुकाबला टीम इंडिया के लिए सीरीज सील करने का मौका है जबकि दक्षिण अफ्रीका के पास बराबरी कराने का आखिरी बड़ा अवसर। अगर इस पूरे दौरे को महिला एशेज की तरह पॉइंट सिस्टम से देखा जाए, तो दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत से आगे है।

टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत के दम पर अफ्रीका के 12 पॉइंट्स होते जबकि भारत के खाते में टी20 जीत से 8 पॉइंट आते। ऐसे में भारत के लिए 4-1 से टी20 सीरीज जीतना न सिर्फ ट्रॉफी बल्कि सम्मान का सवाल भी है।

कागजों पर देखें तो भारत का खेल काफी हद तक सेट नजर आता है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम संतुलित दिख रही। वहीं दक्षिण अफ्रीका अब भी अपने लिमिटेड ओवर कॉम्बिनेशन को लेकर प्रयोग कर रहा। यही वजह है कि भारत को फेवरेट माना जा रहा। अगर भारत लखनऊ या अहमदाबाद में से कोई एक मैच जीत लेता है, तो उसकी टी20 सीरीज में अजेय रहने की संख्या 14 तक पहुंच जाएगी।

सूर्या और गिल के फॉर्म पर सवाल

हालांकि, न्यू चंडीगढ़ में मिली एकमात्र हार ने यह भी दिखा दिया कि उम्मीदों का दबाव भारतीय टीम पर कितना भारी रहता है। शुभमन गिल की जगह को लेकर बहस और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर उठते सवाल, इस फॉर्मेट में भारत के सामने हमेशा रहते हैं। अगर दक्षिण अफ्रीका लखनऊ में जीत दर्ज कर सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाता है, तो यह दबाव कई गुना बढ़ सकता है।

अर्शदीप और हेंड्रिक्स पर होंगी नजरें

इस मुकाबले में खास टक्कर देखने को मिलेगी अर्शदीप सिंह और रीजा हेंड्रिक्स के बीच। टी20 इंटरनेशनल में 80 से ज्यादा मैच ओपन करने वाले बल्लेबाजों में हेंड्रिक्स का स्ट्राइक रेट सबसे कमजोर खिलाड़ियों में गिना जाता है। इस सीरीज में वह अब तक 3 गेंदों पर शून्य और 10 गेंदों पर 8 रन ही बना सके। भारत के खिलाफ 15 पारियों में वह सिर्फ एक बार ही अर्धशतक लगा पाए। अर्शदीप, जो पावरप्ले में भारत के सबसे भरोसेमंद विकेट-टेकर हैं। एक बार फिर उन्हें निशाना बनाएंगे।

बुमराह की वापसी पर सस्पेंस

जसप्रीत बुमराह पिछले मैच में निजी कारणों से नहीं खेल पाए थे। टीम मैनेजमेंट का कहना है कि वह उपलब्ध हैं लेकिन उनकी अंतिम उपलब्धता पर फैसला मैच से पहले होगा। वहीं, बीमार चल रहे अक्षर पटेल इस सीरीज से बाहर हो चुके। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं।

पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

लखनऊ में ठंड तो रहेगी लेकिन धर्मशाला जैसी नहीं। तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा। सर्दियों में यहां ओस अहम भूमिका निभा सकती है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। आईपीएल में यह मैदान स्कोर डिफेंड करने के लिए जाना जाता है, लेकिन रात के मैच में चेज करना आसान हो सकता है।

अब देखना यह है कि क्या भारत अपने रिकॉर्ड को आगे बढ़ाता है या दक्षिण अफ्रीका अपनी फ्रीडम का फायदा उठाकर मुकाबले को निर्णायक मैच तक खींच ले जाता है।

भारत संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा/ वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story