Live

IND-W vs SL-W 5th T20I: भारत ने श्रीलंका को दी 176 रन की चुनौती, हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी; अरुंधति ने 20वें ओवर में 20 रन बटोरे

india w vs srilanka w 5th t20
X

IND-W vs SL-W 5th T20I Live: ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत-श्रीलंका महिला टी20 का आखिरी मैच।

IND-W vs SL-W 5th T20I Live: ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत-श्रीलंका महिला टी20 का आखिरी मैच। जी. कमलिनी का डेब्यू, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया के पास 5-0 से क्लीन स्वीप का सुनहरा अवसर।

IND-W vs SL-W 5th T20I Live: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए, जिससे श्रीलंका को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिला।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों पर 68 रनों की शानदार पारी खेली, जो टीम की सबसे बड़ी स्कोर रही। अंतिम ओवरों में अरुंधति रेड्डी ने 27 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि अमनजोत कौर ने 21 रन जोड़े। बाकी भारतीय बल्लेबाजों में कोई भी 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सकी।

श्रीलंका की गेंदबाजी में कप्तान चमारी अटापट्टू और कविषा दिलहारी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रश्मिका सेवांदी ने भी 2 विकेट हासिल किए। निमाषा मदुशानी को 1 विकेट मिला।

यह मैच भारतीय टीम के लिए सीरीज को 5-0 से क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 4-0 से आगे है और पिछले मैच को 30 रनों से जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में भविष्य को ध्यान में रखते हुए दो अहम बदलाव किए हैं। ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) को आराम दिया गया है।

तमिलनाडु की युवा स्पिनर जी. कमलिनी (G Kamalini) इस मैच से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रही हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। इसके अलावा ऑलराउंडर स्नेहा राणा (Sneh Rana) की भी टीम में वापसी हुई है।


श्रीलंकाई टीम में इनोका राणावीरा (Inoka Ranaweera) और मलकी मदारा (Malki Madara) को दोबारा मौका दिया गया है।

सीरीज में अब तक का हाल

  • भारत ने चौथा टी20 30 रनों से जीता
  • सीरीज में भारत की बढ़त: 4-0
  • अंतिम मैच जीतने पर भारत करेगा व्हाइटवॉश

टीम इंडिया का आत्मविश्वास चरम पर है और युवा खिलाड़ियों को आज खुद को साबित करने का बड़ा मंच मिला है।

Live Updates

  • 30 Dec 2025 8:42 PM

    IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत ने श्रीलंका को दिया 176 रन का लक्ष्य


    भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर की 68 रन की बदौलत टीम ने 175 रन बनाए। अमनजोत कौर ने 21 रन बनाए, जबकि अरुंधति रेड्डी ने शानदार फिनिश किया। उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन बटोरे। श्रीलंका को जीत के लिए 176 रन चाहिए। 

  • 30 Dec 2025 7:57 PM

    IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन

    भारत की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है। टीम ने 11 ओवर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी है। दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें चमारी ने पवेलियन भेजा। कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर क्रीज पर हैं। 

  • 30 Dec 2025 7:51 PM

    IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत के 70 रन पर गिरे 4 विकेट, उम्मीदें हरमनप्रीत से


    भारत ने 10 ओवर में 74 रन बना लिए हैं, लेकिन टीम ने अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं। शेफाली, कमलिनी, हरलीन और ऋचा घोष पवेलियन लौट चुकी हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा क्रीज पर हैं। 

  • 30 Dec 2025 7:32 PM

    IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: पॉवरप्ले में भारत को लगा दूसरा झटका

    पॉवरप्ले में भारत को दूसरा झटका लगा। शेफाली वर्मा के बाद डेब्यू कर रहीं जी. कमलिनी पांचवें ओवर में 12 रन बनाकर LBW आउट हो गईं। कविषा दिलहारी की गेंद पैड पर लगी और फील्ड अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। कमलिनी ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने भी मूल फैसले को बरकरार रखा और निर्णय नहीं बदला। इस तरह भारत ने पावरप्ले के अंदर ही अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।

  • 30 Dec 2025 7:11 PM

    IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत का पहला विकेट गिरा

    भारत की ओपनर शेफाली वर्मा सीरीज में लगातार तीन हाफ सेंचुरी जड़ने के बाद पांचवें और सीरीज के आखिरी मैच कुछ खास नहीं कर पाईं। वो सिर्फ 5 रन पर आउट हुईं। 

  • 30 Dec 2025 7:01 PM

    IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: श्रीलंका की प्लेइंग-11

    हसिनी परेरा, चमारी अथापथु (c), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंदी, कौशानी नुथ्यांगना (w), निमाशा मधुशानी, इनोका राणावीरा, मलकी मदारा। 

  • 30 Dec 2025 6:59 PM

    IND-W vs SL-W 5th T20I Live Update: भारत की प्लेइंग-11

    शेफाली वर्मा, जी. कमलिनी, ऋचा घोष (विकेट कीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेहा राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी। 


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story