श्रीसंत किसी और देश के लिए नहीं खेल सकते: BCCI
बीसीसीआई'' द्वारा श्रीसंत पर 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था।

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि तेज गेंदबाज एस श्रीसंत आईसीसी नियमों के अनुसार किसी अन्य देश के लिए नहीं खेल सकते हैं।
`Banned` Sreesanth hints he might play for another country
— ANI Digital (@ani_digital) October 20, 2017
Read @ANI story | https://t.co/wQS91wNVrF pic.twitter.com/xdBhLMDbNT
बता दें कि केरल उच्च न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड 'बीसीसीआई' द्वारा श्रीसंत पर 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगाया गया आजीवन प्रतिबंध बहाल रखा है।
कोर्ट के आदेश के बाद श्रीसंत ने संकेत दिया था कि वे अपने जीवन काल के प्रतिबंध को बनाए रखने के लिए दूसरे देश के लिए खेल सकते हैं।
Rules, regulations and the legal position is quite clear: BCCI acting Pres CK Khanna on Sreesanth saying he can play for any other country pic.twitter.com/3X5zWrRMiL
— ANI (@ANI) October 20, 2017
श्रीसंत के दिये गए बयान के बाद बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि इस बारे में आईसीसी के नियम बेहद स्पष्ट हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक पैरंट बॉडी द्वारा बैन कोई भी खिलाड़ी किसी अन्य देश से नहीं खेल सकता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App