BCCI ने किया विजयी टेस्ट टीम के लिए नकद ईनाम की घोषणा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने शुभकामनाएं दी हैं। बधाई के इसी क्रम में BCCI ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली इस टीम को नकद ईनाम की घोषणा की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Jan 2019 5:20 PM GMT Last Updated On: 8 Jan 2019 5:20 PM GMT
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मिली ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने शुभकामनाएं दी हैं। बधाई के इसी क्रम में BCCI ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने वाली इस टीम को नकद ईनाम की घोषणा की है।
BCCI ने ईनाम देने की जानकारी की। जिसके अनुसार, सभी टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस के हिसाब से बोनस दिया जाएगा। जिसका मतलब है कि जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल थे उन्हें 15 लाख रुपये प्रति मैच और स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों के लिए 7.5 लाख प्रति मैच मिलेगा।
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को इस शानदार जीत के लिए 15 लाख रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। साथ ही टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी उनकी सैलरी के हिसाब से बोनस मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए खिलाड़ीः विराट कोहली, मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रशांत शर्मा, उमेश शर्मा, उमेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल।
Committee of Administrators: The Board of Control for Cricket in India (BCCI) announces cash awards after India wins Test series against Australia. For all Test team members-Bonuses will be equivalent to actual match-fee payable,which is Rs.15 lakhs per match for playing XI.(1/2) pic.twitter.com/tYHxSWi8GO
— ANI (@ANI) January 8, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story