जन्मदिन विशेष: अनिल कुंबले को इतिहास रचने से वंचित करने के लिए वकार यूनुस ने बनाई थी यह प्लानिंग
टीम इंडिया के ही नहीं विश्व के महान गेंदबाज अनिल कुंबले आज 47 साल के हो गए।

टीम इंडिया के ही नहीं विश्व के महान गेंदबाज अनिल कुंबले आज 47 साल के हो गए। आज ही के दिन यानि 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में कुंबले का जन्म हुआ था।
कुंबले के नाम एक पारी के सभी 10 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में खेले गए टेस्ट में पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे।
इसे भी पढ़े: दुनिया का एक मात्र ऐसा खिलाड़ी जिसने नंबर 1 से नंबर 10 तक की है बल्लेबाजी
हालांकि कुंबले जब इस रिकॉर्ड के बेहद नजदीक पहुंच गए थे तो क्रीज पर उतरे वकार यूनुस खुद रन आउट होकर कुंबले को इस रिकॉर्ड से वंचित करना चाहते थे।
लेकिन इस टेस्ट में पाकिस्तानी टीम के कप्तान वसीम अकरम ने वकार को ऐसा करने से रोक दिया था।
बता दें कि कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट और वनडे में 337 विकेट लिए हैं। हालांकि कुंबले ने कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App