#ENGvsIND: VIDEO: लॉर्ड्स में पुजारा ने रन आउट होकर बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, रन आउट से है पुराना ‘याराना''
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने रन आउट होकर बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस मैच में रुक रुक कर हो रही बारिश टीम इंडिया पर भारी पड़ गया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (शून्य) और केएल राहुल (आठ) जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।
बारिश के बाद जब एक बार फिर खेल शुरू हुआ तो भारतीय पारी के 8वें ओवर में जेम्स एंडरसन गेंदबाजी करने के लिए आए और तीसरी गेंद पर पुजारा और कप्तान कोहली के बीच कुछ गलतफहमी हुई जिसमें वह रन आउट हो गए।
इसे भी पढ़ें: #ENGvsIND: जीरो पर आउट होते ही मुरली विजय ने बना दिया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम में खेलने पर उठे सवाल
इसके साथ ही पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में रनआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल पुजारा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से सर्वाधिक रन आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए, पुजारा अब तक सर्वाधिक 7 बार रन आउट हो चुके हैं।
बता दें कि पुजारा ने 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था और इन 8 सालों के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा रन आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा के बाद श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर (5-5 बार)।
इसे भी पढ़ें: धोनी का बाइक कलेक्शन देखकर उड़ जाएंगे होश, घर में ही बना रखा है शोरूम
Just because, here's that Che Pujara run out with added Fazeer Mohammed 🔊
— Vithushan Ehantharajah (@Vitu_E) August 10, 2018
Wait for it....#EngvInd pic.twitter.com/0UbpUhP552
जबकि अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला और पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली 4-4 बार रन आउट हो चुके हैं। पुजारा के अलावा भारत की ओर से मुरली विजय, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और करुण नायर 5 बार रन आउट हो चुके हैं।
पुजारा के डब्यू के बाद से सर्वाधिक रन आउट
चेतेश्वर पुजारा- 7 बार
रंगना हेराथ / रॉस टेलर- 5 बार
हाशिम अमला/ अजहर अली- 4 बार
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App