Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

#ENGvIND: पहले टेस्ट में खराब विकेटकीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक हुए ट्रोल, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में फ्लॉप साबित हुए हैं।

#ENGvIND: पहले टेस्ट में खराब विकेटकीपिंग के लिए दिनेश कार्तिक हुए ट्रोल, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
X

दिनेश कार्तिक ने इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में फ्लॉप साबित हुए हैं।

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः सीमित ओवरों में उन्हें कुछ खास अवसर नहीं मिले। हालांकि टेस्ट में भारत के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में जीत और हार के बीच हैं खड़े

कार्तिक ने चेम्सफोर्ड में काउंटी ग्राउंड में एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में एक प्रमुख भूमिका निभाने की उम्मीद थी।

लेकिन वह पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके, उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया जबकि दूसरी पारी में भी कार्तिक कुछ खास नहीं कर सके। वह अपने विकेटकीपिंग कौशल के साथ भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: पांच विकेट लेकर इशांत शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड, जानें भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इस मैच के दौरान उसे विकेट के पीछे गेंद को साफ तरीके से पकड़ने में कठिनाई हुई है। पहली पारी में उन्होंने सैम कुरन का कैच छोड़ा था जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने विकेट के पीछे कई गलतियां की।

दिनेश कार्तिक को ख़राब विकेटकीपिंग के कारण ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। आगे पढ़ें ट्विटर पर यूजर्स ने कैसे प्रतिक्रिया व्यक्त की

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story